General Elections 2024: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 2024 के आम चुनावों को लेकर बड़ा ऐलान किया है। ममता बनर्जी ने कहा है कि उनकी पार्टी TMC आम चुनाव में किसी के साथ गठबंधन नहीं करेगी और अपने दम पर अकेली चुनाव लड़ेगी। ममता ने कहा है कि हम किसी राजनीतिक पार्टी नहीं, बल्कि लोगों के समर्थन से चुनाव लड़ेंगे।
न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, ममता बनर्जी ने कहा कि भाजपा, कांग्रेस और माकपा सब साथ हैं। सब सांप्रदायिक कार्ड खेल रहे हैं। टीएमसी इन तीनों ताकतों से अकेले ही लड़ सकती है। हमने 2021 में भी ऐसा किया था। टीएमसी 2024 में लोगों के साथ गठबंधन करेगी। हम किसी अन्य राजनीतिक दल के साथ नहीं जाएंगे। हम लोगों के समर्थन से अकेले लड़ेंगे।
BJP,Congress&CPIM all are together. All playing communal card. TMC can fight these three forces all alone. We did this in 2021 as well.TMC will alliance with people in 2024.We'll not go with any other political party.We'll fight alone with people's support: West Bengal CM (02.03) pic.twitter.com/FgTxa8alvN
— ANI (@ANI) March 3, 2023
---विज्ञापन---
त्रिपुरा चुनाव में बीजेपी की जीत का ममता ने किया जिक्र
गुरुवार को सागरदिघी उपचुनावों में कांग्रेस की जीत और त्रिपुरा विधानसभा चुनावों में बीजेपी की जीत का जिक्र करते हुए ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि सीपीआई (एम) या कांग्रेस पार्टी को वोट देने वाले वास्तव में बीजेपी को वोट दे रहे हैं।
बता दें कि सागरदिघी उपचुनावों में बाद की जीत के बाद टीएमसी और कांग्रेस के बीच राजनीतिक गतिरोध शुरू हो गया, दोनों दलों ने एक दूसरे पर भाजपा के हित में काम करने का आरोप लगाया।
सागरदिघी उपचुनाव में हार का ममता ने बताया कारण
ममता बनर्जी ने सागरदिघी उपचुनाव में अपनी पार्टी की हार का श्रेय अनैतिक गठबंधन को दिया। ममता बनर्जी ने कहा, “मैं सागरदिघी उपचुनाव में अपनी हार के लिए किसी को दोष नहीं देती, लेकिन हम कांग्रेस और भाजपा के बीच अनैतिक गठबंधन की कड़ी निंदा करते हैं।”
टीएमसी सुप्रीमो ने कहा, “अगर हम बीजेपी के वोट प्रतिशत की गिनती करते हैं, तो इस बार उन्होंने अपना वोट कांग्रेस पार्टी को ट्रांसफर कर दिया है, इसलिए कांग्रेस के पास कांग्रेस-सीपीआईएम गठबंधन के वोट थे और बीजेपी ने अपने वोट उन्हें ट्रांसफर कर दिए।”
और पढ़िए – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें