नई दिल्ली: चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में भारत का सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) 13.5 प्रतिशत बढ़ी है। पिछली तिमाही में यह 4.1 प्रतिशत थी। बुधवार को यह आंकड़ें जारी हुए हैं। यह भारतीय अर्थव्यवस्था में एक साल में सबसे तेज वृद्धि है। आंकड़ों के मुताबिक Q1 2022-23 में स्थिर (2011-12) कीमतों पर भारत का वास्तविक सकल घरेलू उत्पाद या सकल घरेलू उत्पाद (GDP) 36.85 लाख करोड़ रुपये के स्तर को प्राप्त करने का अनुमान है। जबकि Q1 2021-22 में यह 32.46 लाख करोड़ रुपये था।
अभी पढ़ें – पाकिस्तानी पीएम बोले- बाढ़ पर संवेदना दिखाने के लिए मोदी का धन्यवाद
India's GDP grows at 13.5 per cent in Q1, fastest in a year
Read @ANI Story | https://t.co/HrDr0wDKcd#GDP #IndiaGDP #GDPgrowth #Fastestgdp pic.twitter.com/oOtLRfBudD
---विज्ञापन---— ANI Digital (@ani_digital) August 31, 2022
अभी पढ़ें – पीएम मोदी ने दी गणेश चतुर्थी की बधाई, बप्पा की आरती करते दिखे
राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ), सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार Q1 2022-23 में मौजूदा कीमतों पर नाममात्र जीडीपी 64.95 लाख करोड़ रुपये होने का अनुमान है। जबकि Q1 2021-22 में 51.27 लाख करोड़ रुपये के मुकाबले, Q1 2021 में 32.4 प्रतिशत की तुलना में 26.7 प्रतिशत की वृद्धि दिखा रहा है। सकल घरेलू उत्पाद को मूल कीमतों पर सकल मूल्य वर्धित (जीवीए) के योग के रूप में प्राप्त किया जाता है, साथ ही उत्पादों पर सभी करों, उत्पादों पर सभी सब्सिडी को घटा दिया जाता है।
सकल घरेलू उत्पाद संकलन के लिए उपयोग किए जाने वाले कुल कर राजस्व में गैर-जीएसटी राजस्व के साथ-साथ जीएसटी राजस्व भी शामिल है। सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय ने कहा कि लेखा महानियंत्रक (CGA) और भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक (CAG) की वेबसाइट पर उपलब्ध नवीनतम जानकारी का उपयोग उत्पादों पर करों और मौजूदा कीमतों पर उत्पादों पर सब्सिडी का अनुमान लगाने के लिए किया गया है।
अभी पढ़ें – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें