---विज्ञापन---

एक्ट्रेस ने 25 साल बाद भाजपा से दिया इस्तीफा, 500 से ज्यादा शब्दों में लेटर लिखकर लगाए ‘गंभीर’ आरोप

Gautami Tadimalla Quits BJP Says Hope Tamil Nadu CM Will Give Justice: गौतमी ने 500 से ज्यादा शब्दों में लिखी गई एक चिट्ठी में कई आरोप लगाते हुए पार्टी से इस्तीफा दिया है।

Edited By : Om Pratap | Updated: Apr 18, 2024 18:17
Share :
Gautami Tadimalla quits BJP

Gautami Tadimalla Quits BJP Says Hope Tamil Nadu CM Will Give Justice: भाजपा के सीनियर मेंबर्स एक ऐसे शख्स की मदद कर रहे हैं, जिसने मेरी संपत्ति हड़प ली, ये कहते हुए एक्ट्रेस गौतमी तडिमल्ला ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया। गौतमी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर लिखा कि वे पिछले 25 साल से भाजपा की सदस्य थीं और उन्होंने ईमानदारी से, प्रतिबद्धता के साथ भाजपा के लिए काम किया है। गौतमी ने 500 से ज्यादा शब्दों में लिखी गई एक चिट्ठी में कई आरोप लगाते हुए पार्टी से इस्तीफा दिया है।

गौतमी ने दावा किया कि सी अलगप्पन नाम के एक व्यक्ति ने 20 साल पहले उनसे दोस्ती की थी। एक्ट्रेस ने अपनी संपत्तियों के मैनेजमेंट का काम अलगप्पन को सौंपा था। गौतमी ने चिट्ठी में लिखा कि मैंने उसे (सी अलगप्पन) अपनी ज़मीन बेचने का जिम्मा सौंपा था। हाल ही में मुझे पता चला कि उसने मेरे साथ धोखाधड़ी की है।

---विज्ञापन---

उन्होंने कहा कि मामले को लेकर लंबे समय से कानूनी कार्रवाई चल रही थी। इसी दौरान उन्हें जानकारी हुई कि मेरा समर्थन न कर पार्टी के कुछ सीनियर नेता आरोपी अलगप्पन की मदद कर रहे हैं। गौतमी ने आरोप लगाया कि ये जानकर मुझे दुख हुआ कि भाजपा के कई सीनियर सदस्य अलगप्पन को बचने में मदद कर रहे हैं और FIR दर्ज होने के बाद भी पिछले वह 40 दिनों से फरार है।

बोलीं- मुझे सीएम, पुलिस और न्याय प्रणाली से न्याय की उम्मीद

साउथ की एक्ट्रेस ने कहा कि मुझे अभी भी उम्मीद है कि तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन, पुलिस विभाग और न्यायिक प्रणाली उन्हें न्याय दिलाएंगे। गौतमी ने दावा किया कि उन्होंने बहुत दर्द और दुख के साथ भाजपा से अपना इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कहा कि मैं दिल से काफी मजबूत हूं। मैं एक अकेली महिला हूं, सिंगर पैरेंट्स के रूप में अपनी बेटी के भविष्य के लिए न्याय की लड़ाई लड़ रही हूं।

(fujifilm-x)

HISTORY

Edited By

Om Pratap

Edited By

rahul solanki

First published on: Oct 23, 2023 12:26 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें