Gautam Adani Speech: देश के मशहूर उद्योगपति गौतम अडाणी आज लखनऊ के इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM) में पहुंचे, जहां उत्सव हॉल में एंट्री करते ही उद्योगपति गौतम अडाणी का जोरदार तालियां बजाकर स्वागत किया गया। गौतम अडाणी ने कहा कि जब मैं आप सभी को देखता हूं तो विकसित भारत की संभावना दिखाई देती है, लेकिन यह सपना, संभावना और विश्वास भविष्य का भरोसा है। इतिहास वो नहीं बनाते, जो वक्त की रेत पर चलते हैं। इतिहास वो रचते हैं, जो अपना रास्ता खुद तलाशते हैं। असली विकास वो नहीं जो सुविधा से मिले, बल्कि असली विकास वो है जो संघर्ष में तपे।
#WATCH | Lucknow, UP | Addressing the students at IIM Lucknow, Adani Group Chairman Gautam Adani says, "I have learnt and still continue to learn that the real world is made up of moments that have no precedence. When these unprecedented moments come, when the business models… pic.twitter.com/VkSMDOba7g
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) August 7, 2025
गौतम अडाणी ने दिए सफलता के मंत्र
गौतम अडाणी ने कहा कि अपनी प्रोफेशनल जर्नी के अनुभव से कहता हूं कि बिजनेस की दुनिया में कामयाब होने के लिए कुछ अलग करना होगा। जब दुनिया कहे कि यह संभव नहीं है, वहीं से इतिहास रचने की कहानी शुरू होती है। नरसिम्हा राव ऐसे विजनरी नेता थे, जिन्होंने आर्थिक विकास की नींव रखी। विकास वही, जो मानवता की बुनियाद पर खड़ा हो, नहीं तो वह केवल विस्तार है। धारावी ईंट और मिट्टी का प्रोजेक्ट नहीं, बल्कि संवदेनशीलता का प्रोजेक्ट है। यह देश के सामने रखा गया एक आइना है, जो प्रश्न पछूता है कि क्या आगे बढ़कर हमारा साथ देंगे? धारावी एक प्रोजेक्ट नहीं, बल्कि एक सपना है।
#WATCH | Lucknow, UP | Addressing the students at IIM Lucknow, Adani Group Chairman Gautam Adani says, "Dharavi is Asia's largest slum…Every time I fly to Mumbai, the slums below disturb my conscience, as no nation can truly rise when so many of its people live without dignity.… pic.twitter.com/mOHChp7Gsi
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) August 7, 2025
IIM डायरेक्टर ने किया शानदार स्वागत
बता दें कि गौतम अडाणी का IIM लखनऊ में शानदार स्वागत हुआ। उन्होंने दीप जलाकर समारोह का आगाज किया। वहीं IIM के डायरेक्टर ने वेलकम स्पीच देकर और गुलदस्ता भेंट करके उनका अभिवादन किया। इसके बाद गौतम अडानी ने स्टूडेंट्स को संबोधित किया और उन्हें गुरुमंत्र देते हुए आज की चुनौतियों से निपटने के टिप्स भी बताए। बता दें कि गौतम अडानी की सुरक्षा को लेकर IIM कैंपस में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। उनके सिक्योरिटी गार्ड ने भी कैंपस में आकर सुरक्षा इंतजामों का मुआयना किया था। IIM मैनेजमेंट ने स्टूडेंट्स और स्टाफ को पूरी एहतियात बरतने के निर्देश भी दिए थे।
#WATCH | Lucknow, UP | Addressing the students at IIM Lucknow, Adani Group Chairman Gautam Adani says, "When I first announced my intention to build a port, most people thought that I had lost my mind…When I presented the idea, some of the bankers laughed and how do you expect… pic.twitter.com/iV5fb7usVQ
— ANI (@ANI) August 7, 2025