---विज्ञापन---

देश

‘इतिहास वो रचते हैं, जो अपना रास्ता खुद तलाशते हैं’, गौतम अडाणी का IIM स्टूडेंट्स को गुरुमंत्र

Gautam Adani IIM Lucknow: गौतम अडाणी ने आज IIM लखनऊ में मैनेजमेंट के स्टूडेंट्स को सफलता के टिप्स दिए और अपनी जर्नी के बारे में बताया। उन्होंने स्टूडेंट्स को अपनी कंपनी और देश के आर्थिक विकास की कहानी भी सुनाई।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Khushbu Goyal Updated: Aug 7, 2025 19:52
Gautam Adani
गौतम अडानी ने मैनेजमेंट के स्टूडेंट्स को सफलता के सूत्र बताए।

Gautam Adani Speech: देश के मशहूर उद्योगपति गौतम अडाणी आज लखनऊ के इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM) में पहुंचे, जहां उत्सव हॉल में एंट्री करते ही उद्योगपति गौतम अडाणी का जोरदार तालियां बजाकर स्वागत किया गया। गौतम अडाणी ने कहा कि जब मैं आप सभी को देखता हूं तो विकसित भारत की संभावना दिखाई देती है, लेकिन यह सपना, संभावना और विश्वास भविष्य का भरोसा है। इतिहास वो नहीं बनाते, जो वक्त की रेत पर चलते हैं। इतिहास वो रचते हैं, जो अपना रास्ता खुद तलाशते हैं। असली विकास वो नहीं जो सुविधा से मिले, बल्कि असली विकास वो है जो संघर्ष में तपे।

गौतम अडाणी ने दिए सफलता के मंत्र

गौतम अडाणी ने कहा कि अपनी प्रोफेशनल जर्नी के अनुभव से कहता हूं कि बिजनेस की दुनिया में कामयाब होने के लिए कुछ अलग करना होगा। जब दुनिया कहे कि यह संभव नहीं है, वहीं से इतिहास रचने की कहानी शुरू होती है। नरसिम्हा राव ऐसे विजनरी नेता थे, जिन्होंने आर्थिक विकास की नींव रखी। विकास वही, जो मानवता की बुनियाद पर खड़ा हो, नहीं तो वह केवल विस्तार है। धारावी ईंट और मिट्टी का प्रोजेक्ट नहीं, बल्कि संवदेनशीलता का प्रोजेक्ट है। यह देश के सामने रखा गया एक आइना है, जो प्रश्न पछूता है कि क्या आगे बढ़कर हमारा साथ देंगे? धारावी एक प्रोजेक्ट नहीं, बल्कि एक सपना है।

IIM डायरेक्टर ने किया शानदार स्वागत

बता दें कि गौतम अडाणी का IIM लखनऊ में शानदार स्वागत हुआ। उन्होंने दीप जलाकर समारोह का आगाज किया। वहीं IIM के डायरेक्टर ने वेलकम स्पीच देकर और गुलदस्ता भेंट करके उनका अभिवादन किया। इसके बाद गौतम अडानी ने स्टूडेंट्स को संबोधित किया और उन्हें गुरुमंत्र देते हुए आज की चुनौतियों से निपटने के टिप्स भी बताए। बता दें कि गौतम अडानी की सुरक्षा को लेकर IIM कैंपस में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। उनके सिक्योरिटी गार्ड ने भी कैंपस में आकर सुरक्षा इंतजामों का मुआयना किया था। IIM मैनेजमेंट ने स्टूडेंट्स और स्टाफ को पूरी एहतियात बरतने के निर्देश भी दिए थे।

First published on: Aug 07, 2025 05:57 PM

संबंधित खबरें