---विज्ञापन---

News24 के सुपरहिट शो ‘सबसे बड़ा सवाल’ को मिला नया चेहरा

Garima Singh: NEWS24 के शाम के स्लॉट के सुपरहिट शो ‘सबसे बड़ा सवाल’ को होस्ट इस रविवार से सीनियर न्यूज एंकर गरिमा सिंह होस्ट करेंगी। गौरतलब है कि यह शो हर रोज शाम सात बजे से आठ बजे तक प्रसारित होता है। उल्लेखनीय है कि न्यूज24 के इस फ्लैगशिप शो को कई नामी एंकर्स-संदीप चौधरी और […]

Edited By : Bhola Sharma | Updated: Jul 23, 2023 10:43
Share :
Garima Singh, News 24, sabse bada sawal, Journalist Garima Singh

Garima Singh: NEWS24 के शाम के स्लॉट के सुपरहिट शो ‘सबसे बड़ा सवाल’ को होस्ट इस रविवार से सीनियर न्यूज एंकर गरिमा सिंह होस्ट करेंगी। गौरतलब है कि यह शो हर रोज शाम सात बजे से आठ बजे तक प्रसारित होता है। उल्लेखनीय है कि न्यूज24 के इस फ्लैगशिप शो को कई नामी एंकर्स-संदीप चौधरी और अजीत अंजुम भी होस्ट कर चुके हैं

गरिमा सिंह ने न्यूज24 बतौर एग्जिक्यूटिव एडिटर जॉइन किया है। मूल तौर पर वे पश्चिमी यूपी से ताल्लुक रखती हैं। वो मीडिया इंडस्ट्री का चिर-परिचित नाम है। गरिमा सिंह को मीडिया में काम करने का करीब दो दशक का अनुभव है। टीवी पत्रकारिता के इस चीख-चिल्लाहट के दौर में बड़े ही नफासत, सौम्यता और मुस्कुराहट के साथ कठिन और चुभने वाले सवाल पूछने की शैली के लिए गरिमा सिंह को पहचाना जाता है।

---विज्ञापन---

किसान आंदोलन के दौरान गरिमा सिंह द्वारा लिए गए किसान नेता राकेश टिकैत के इंटरव्यू ने उस समय काफी सुर्खियां बटोरी थीं। 2015 में उन्हें बेस्ट एंकर का अवार्ड भी दिया गया था। वे धारदार खबर लिखने के साथ-साथ कविताएं भी लिखती हैं।

Bag Films & Media Ltd की CMD अनुराधा प्रसाद ने गरिमा सिंह का न्यूज24 में स्वागत करते हुए कहा कि गरिमा सिंह न्यूज24 के प्रभावशाली शो ‘सबसे बड़ा सवाल’ को अपने सवाल पूछने के अलहदा अंदाज से और सशक्त बनाएगी। दर्शकों को इस शो से हमेशा बड़ी उम्मीद रहती है और हमें पूरा विश्वास है कि गरिमा जन आकांक्षाओं पर खरी उतरेंगी।

यह भी पढ़ें: मणिपुर जैसी बंगाल में बर्बरता: भीड़ ने बाल नोचे चप्पलों से पीटा, फाड़ डाले कपड़े

HISTORY

Edited By

Bhola Sharma

First published on: Jul 23, 2023 09:14 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें