Hyderabad News: तेलंगाना की साइबर सिटी हैदराबाद से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां पुलिस ने उस वक्त अपने दांतों तले उंगलियां दबा ली। जब एक गांजा डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क का पर्दाफाश करते हुए उन्होंने बच्चे के साथ एक कपल को पकड़ा। पूछताछ के दौरान पता चला कि ये कपल अपने बच्चे के साथ गांजा लेने आया था। हालांकि, पुलिस ने महिला और बच्चे को छोड़ दिया है। लेकिन महिला के पति को गिरफ्तार कर लिया है।
EAGLE ने चलाया अभियान
यह मामला हैदराबाद के गच्चीबौली के आईटी कॉरिडोर का है। दरअसल, हैदराबाद में पुलिस की हाल ही में गठित हुई एलीट एक्शन ग्रुप फॉर ड्रग लॉ एनफोर्समेंट (EAGLE) की तरफ से शहर में एक अभियान चलाया जा रहा है। EAGDLE के अधिकारियों ने शहर में गांजा डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क को पकड़ने के लिए एक अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने 14 लोगों को गांजा खरीदते हुए गिरफ्तार किया है। इसमें एक बच्चा और महिला भी शामिल थी। पुलिस ने महिला और बच्चे को छोड़ दिया और पति को पकड़ लिया। इन सभी को इलाज और रिहैबिलिटेशन के लिए नशा मुक्ति केंद्रों में भेजा गया है।
बच्चे के साथ गांजा खरीदने पहुंचा कपल
इस बारे में बात करते हुए EAGLE के एक पुलिस इंस्पेक्टर ने बताया कि यह जानकर हैरानी हुई कि एक कपल अपने 4 साल के बेटे के साथ गांजा खरीदने आया था। मौके पर यूरिन टेस्ट से पता चला कि उस व्यक्ति ने गांजे का सेवन कर रखा था। इस गांजा नेटवर्क में महाराष्ट्र का अपराधी संदीप भी शामिल था। संदीप गच्चीबौली में गांजा बेचने का काम करता था। बच्चे के साथ पकड़े गए कपल भी संदीप के ही कस्टमर थे। ये कपल आईटी सेक्टर के कर्मचारी थे और प्राइवेट कंपनी में काम करते थे।
यह भी पढ़ें: चूरन वाले नोटों से लगाया 40 लाख का चूना, बैंक जाने वाले लोगों को ऐसे बनाते थे शिकार
गांजा बेचने वाले का कोड था ‘बच्चा आ गया’
EAGLE की यूनिट की तरफ से मिली खुफिया जानकारी से पता चला कि एक संदिग्ध व्यक्ति 5 किलो गांजा करीब 100 पैकेट में लेकर जा रहा था। हर एक पैकेट का वजन करीब 50 ग्राम था, जिसकी मार्केट में कीमत 3,000 रुपये थी। इसके अलावा इस व्यक्ति के पास 100 से ज्यादा रेगुलर कस्टमर्स का डेटाबेस था। इन कस्टमर्स के साथ वह ‘भाई बच्चा आ गया भाई’ जैसे कोड के जरिए व्हाट्सएप पर बात करता था और उन्हें सूचित करता था कि वह नया माल लेकर आ गया है।