G 20 Summit In India: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को भारत में होने जा रहे G 20 Summit का लोगो-थीम और वेबसाइट लॉन्च की। भारत एक दिसंबर से जी20 की अध्यक्षता करने जा रहा है। पीएम मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जी20 के नए लोगो-थीम और वेबसाइट का अनावरण किया है।
अभी पढ़ें – Gujarat Election 2022: गुजरात में विजन डॉक्यूमेंट के लिए फीडबैक अभियान शुरू करेगी बीजेपी
I congratulate countrymen on historic occasion of India's G20 Presidency. 'Vasudhaiv Kutumbakam' is signature of India's compassion to world. Lotus portrays cultural heritage & faith of India in bringing world together:PM Modi at launch of logo & website of India's G20 Presidency pic.twitter.com/77EfeKlUER
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) November 8, 2022
अभी पढ़ें – ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में तिरंगा लेकर चल रहे कांग्रेस नेता का हुआ निधन, राहुल गांधी ने जताया शोक
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि G-20 का ये Logo केवल एक प्रतीक चिन्ह नहीं है बल्कि ये एक संदेश है। ये एक भावना है, जो हमारी रगो में है। ये एक संकल्प है, जो हमारी सोच में शामिल रहा है। पीएम ने कहा आप कल्पना कर सकते हैं कि आजादी के इस अमृतकाल में देश के सामने ये कितना बड़ा अवसर आया है। ये हर भारतवासी के लिए गर्व की बात है, गौरव बढ़ाने वाली बात है।
पीमए ने कहा मैं भारत की जी20 अध्यक्षता के ऐतिहासिक अवसर पर देशवासियों को बधाई देता हूं। ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ विश्व के प्रति भारत की करुणा का प्रतीक है। लोटस दुनिया को एक साथ लाने में भारत की सांस्कृतिक विरासत और विश्वास को चित्रित करता है।
अभी पढ़ें – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें