G-20 Summit 2023: भारत की राजधानी नई दिल्ली में संपन्न हुए जी-20 शिखर सम्मेलन में सबसे अधिक सुर्खियां ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति ने बटोरी। शिखर सम्मेलन के लिए नई दिल्ली पहुंचे ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति की अपने पति की टाई सही कर रही फोटो और आज अक्षरधाम मंदिर में परंपरागत तरीके से पहुंचे इस युगल का फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। यूजर दोनों की फोटो पर भारतीय संस्कृति और उससे जुड़े संस्काराें को दर्शाने से संबंधित पोस्ट कमेंट करते रहे।
अक्षरधाम मंदिर में की पूजा
बता दें कि जी-20 शिखर सम्मेलन के दूसरे दिन ब्रिटिश प्राइम मिनिस्टर ऋषि सुनक ने रविवार सुबह अक्षरधाम मंदिर में पहुंचकर पूजा की। सुनक और उनकी पत्नी एक घंटे तक मंदिर में रहे। इस दौरान उन्होंने पूरे भक्तिभाव से विभोर होकर पूजा की। मंदिर में दोनों का हिंदू पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया। सुनक और मूर्ति को मंदिर में आरती करते देखा गया। इस दौरान विश्व शांति, प्रगति और सद्भाव के लिए प्रार्थना की।
अक्षरधाम मंदिर पहुंचने के बाद ऋषि सुनक ने कहा कि मैं और मेरी पत्नी आज सुबह दर्शन के लिए स्वामीनारायण अक्षरधाम जाकर प्रसन्न हुए। हम मंदिर की सुंदरता को देखकर चकित थे। यह मंदिर भारत के मूल्यों और संस्कृति को परिलक्षित करता है।
टाई सेट करते फोटो हुई वायरल
G 20 in India | United Kingdom Prime Minister Rishi Sunak and his wife Akshata Murthy at Delhi's Akshardham temple.
(Source: Akshardham temple) pic.twitter.com/yvIc8CXdhI
— ANI (@ANI) September 10, 2023
इससे पहले शुक्रवार को पीएम ऋषि सुनक और उनकी पत्नी अक्षतामूर्ति नई दिल्ली पहुंचे थे। बता दें कि अक्षता इंफोसिस के फाउंडर नारायणमूर्ति और लेखिका सुधामूर्ति की बेटी हैं। यूके का पीएम बनने के बाद नई दिल्ली पहुंचे ऋषि सुनक और उनकी पत्नी अक्षतामूर्ति की केमिस्ट्री की लोग खूब तारीफ कर रहे हैं। यहां आने पर भी दोनों एक फोटो वारयल हुई जिसमें अक्षता अपने पति ऋषि सुनक की टाई सेट करते नजर आई।