Former Infosys CFO Mohandas Pai: इंफोसिस के पूर्व सीएफओ मोहनदास पाई ने बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास देवनहल्ली टोल प्लाजा की आलोचना की। उन्होंने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से कहा कर्नाटक के साथ यह भेदभाव क्यों किया जा रहा है? उन्होंने टोल प्लाजा पर लगाए जा रहे चार्ज को तत्काल हटाने की मांग की है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर आंकड़ों के जरिए मंत्री नितिन गडकरी पर निशाना साधा है।
Rubbish No airport in India has a toll road before it. Why this discrimination against Bengaluru. Toll should be for the bellary road after airport @nitin_gadkari @DKShivakumar @siddaramaiah @CMofKarnataka @lkatheeq https://t.co/lYAAWDWTBg
---विज्ञापन---— Mohandas Pai (@TVMohandasPai) December 12, 2024
मोहनदास पाई ने बताया कि साल 2023-24 के दौरान टोल प्लाजा ने 308 करोड़ रुपये की कमाई की। उन्होंने कहा कि भारत के किसी भी हवाई अड्डे के सामने टोल रोड नहीं है। ऐसे में बेंगलुरु के साथ ऐसा भेदभाव क्यों किया जा रहा है? बता दें कि राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 44 पर लगा टोल प्लाजा एयरपोर्ट से ठीक पहले है। ऐसे में एयरपोर्ट पर आने जाने वाली हर गाड़ी से टोल लिया जाता है। जोकि आम लोगों के लिए काफी महंगा पड़ रहा है।
ये भी पढ़ेंः ‘संविधान को बचाना जीवन-मृत्यु का सवाल’; लोकसभा सदन में अखिलेश यादव ने BJP पर साधा निशाना
पिछले एक साल में मिला करोड़ों का राजस्व
पिछले एक साल में देवनहल्ली टोल प्लाजा से 1577 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है। जोकि चौंकाने वाला आंकड़ा है। इसके साथ ही उन्होंने सुझाव दिया कि इस टोल प्लाजा को बेल्लारी रोड पर लगाया जाना चाहिए। पाई ने तर्क देकर कहा कि वर्तमान जगह पर लगा टोल प्लाजा अनुचित है। उन्होंने कहा कि यह एकमात्र ऐसा हवाई अड्डा है जिसमें एंट्री से पहले टोल प्लाजा लगा है।
ये भी पढ़ेंः ‘नेहरू को छोड़िए, बताइए आपने क्या किया…’, संसद में पहली बार गरजीं प्रियंका गांधी की 5 बड़ी बातें