नई दिल्ली: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शुक्रवार को पाकिस्तान पर बड़ा बयान दिया है। विदेश मंत्री ने कहा-‘पाकिस्तान आतंकी इंडस्ट्री का प्रवक्ता है। उन्होंने पाकिस्तान को आतंकवाद के प्रमोटर, प्रोटेक्टर और आतंकी इंडस्ट्री के प्रवक्ता के तौर पर परिभाषित किया।
पीड़ित और साजिशकर्ता एक साथ नहीं बैठ सकते
विदेश मंत्री कहा है कि आतंक के पीड़ित और साजिशकर्ता एक साथ नहीं बैठ सकते। जम्मू-कश्मीर भारत का हिस्सा था है और हमेशा रहेगा। वह बोले कि शंघाई सहयोग संगठन (SCO) सदस्य देश के विदेश मंत्री के तौर पर पाकिस्तानी विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी के साथ बाकी सदस्य देशों के विदेश मंत्री की तरह ही व्यवहार किया गया। लेकिन, आतंकवाद के प्रमोटर, प्रोटेक्टर और इंडस्ट्री के स्पोक्सपर्सन के तौर पर उनकी (पाकिस्तान) पोजीशन को काउंटर किया गया।
दो दिवसीय बैठक SCO Summit
इससे पहले विदेश मंत्रियों की दो दिवसीय बैठक (SCO Summit) गुरुवार को गोवा में शुरू हुई। इस बैठक में भारत के विदेश मंत्री जयशंकर एससीओ के लगभग सभी देशों के अपने समकक्षों के साथ अलग-अलग द्विपक्षीय वार्ता कर रहे हैं। इस बैठक में पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो भी शामिल हैं। बैठक में कई क्षेत्रीय, वैश्विक विकास पर विचारों का आदान-प्रदान किया गया।