FIR Against Mahua Moitra: तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ FIR दर्ज हो गई है। पश्चिम बंगाल के कृष्णानगर पुलिस थाने में उनके खिलाफ केस दर्ज कराया गया है। नदिया के कोतवाली पुलिस स्टेशन में भी शिकायत दी गई है। मामला 28 अगस्त 2025 को गृह मंत्री अमित शाह को लेकर विवादित टिप्पणी करने का है। बता दें कि महुआ मोइत्रा ने गृह मंत्री अमित शाह को लेकर ऐसा बयान दिया है, जिसे BJP ने नफरत से भरा और हिंसक बयान बताया है।
यह भी पढ़ें: ‘भारत में महिलाओं के लिए नफरत पार्टी लाइन से परे…’, अपने ही नेताओं को महुआ मोइत्रा ने सुनाई खरी-खरी
क्या और कहां बोला महुआ मोइत्रा ने?
बता दें कि तृणमूल कांग्रेस (TMC) की महुआ मोइत्रा ने बांग्लादेश से भारत में अवैध तरीके से हो रही घुसपैठ को रोकने में नाकाम रहने का आरोप गृह मंत्री अमित शाह पर लगाया है। पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में महुआ मोइत्रा से बांग्लादेश से अवैध घुसपैठ को लेकर सवाल पूछा गया था, जिसके जवाब में उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधा और कहा कि सीमाओं की सुरक्षा गृह मंत्री की जिम्मेदारी है, लेकिन अमित शाह यह जिम्मेदारी निभाने में नाकाम रहे हैं।
भारत की सीमाओं से रोजाना घुसपैठ हो रही है। कभी जम्मू-कश्मीर में आतंकी घुसपैठ करते हैं तो कभी पंजाब में ड्रोन और नशा तस्कर घुसपैठ करते हैं। बांग्लादेश की तरफ से आए दिन अवैध तरीके से घुसपैठ हो रही है। इन घुसपैठ के कारण ही भारत में आपराधिक घटनाएं अंजाम दी जा रही हैं। माताओं-बहनों पर नजर डाली जा रही है। हत्याएं करके जमीनें छीनी जा रही हैं। अगर गृह मंत्री अमित शाह सीमाओं की रक्षा नहीं कर सकते तो उनका सिर कलम करके मेज पर रख देना चाहिए।
यह भी पढ़ें: ‘पजामा’ बयान पर महिला आयोग ने दी FIR की वॉर्निंग, महुआ मोइत्रा ने किया जवाबी हमला
महुआ मोइत्रा के बयान पर प्रतिक्रियाएं
बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने महुआ मोइत्रा के बयान को शर्मनाक, घृणित और नफरत से भरा करार दिया है। पश्चिम बंगाल में BJP प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने महुआ मोइत्रा के बयान को उनकी और TMC की हिंसक मानसिकता करार दिया।
TMC प्रवक्ता कुणाल घोष ने सांसद महुआ मोइत्रा का बचाव किया है। उन्होंने महुआ मोइत्रा के बयान को प्रतीकात्मक बताया। ऐसा बयान बताया, जिसकी लैंग्वेज थोड़ी जटिल थी, लेकिन उसका कोई शारीरिक अर्थ नहीं था
महुआ मोइत्रा ने भी BJP पर तंज कसते हुए X पोस्ट लिखी कि BJP की ट्रोल सेल उनके बयान को गलत तरीके से सोशल मीडिया पर वायरल करने की कोशिश की है। उन्होंने उन्हें बदमाम करने की कोशिश की है।
यह भी पढ़ें: शादी के बाद पति के साथ डांस करती महुआ मोइत्रा का वीडियो देखा क्या? खूब हो रहा वायरल
कौन हैं सांसद महुआ मोइत्रा?
बता दें कि महुआ मोइत्रा पश्चिम बंगाल की प्रभावशाली और विवादास्पद नेता हैं। वे अपने बेबाक और तीखे बयानों के लिए मशहूर हैं। महुआ पश्चिम बंगाल के नदिया जिले के कृष्णानगर निर्वाचन क्षेत्र से तृणमूल कांग्रेस (TMC) की लोकसभा सांसद भी हैं। तृणमूल कांग्रेस (TMC) की राष्ट्रीय प्रवक्ता भी हैं। साल 2019 में उन्होंने BJP के कल्याण चौबे को हराकर पहली बार लोकसभा चुनाव जीता था। साल 2024 में BJP की अमृता रॉय को हराकर दूसरी बार लोकसभा चुनाव जीता था।