Farooq Abdullah statement on Jawaharlal Nehru: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को संसद में बोलते हुए, पिछले 70 साल से कश्मीर की समस्याओं के लिए नेहरू को जिम्मेदार ठहराया, जिसके बाद नेशनल कॉन्फ्रेंस के दिग्गज नेता फारूक अब्दुल्ला ने News18 को एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ‘मेरे पिता शेख अब्दुल्ला को जवाहरलाल नेहरू ने जेल में डाल दिया था, फिर भी मैं उन्हें गाली नहीं दूंगा क्योंकि नेहरू के कारण ही कश्मीर आज भारत का हिस्सा है।
शाह ने क्या कहा था ?
बता दें कि अब्दुल्ला का यह बयान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा कश्मीर मामले पर उठाए गए गलत कदमों के लिए नेहरू को दोषी ठहराए जाने के एक दिन बाद आया है। जिसमें अमित शाह ने संसद में कहा था कि नेहरू की सबसे बड़ी गलती यह थी कि जब भारतीय सेना जीत रही थी, तो युद्धविराम की घोषणा की गई और पीओके अस्तित्व में आया। अगर संघर्षविराम में तीन दिन की देरी होती तो पीओके भारत का हिस्सा होता। दूसरी गलती हमारे मुद्दे को संयुक्त राष्ट्र (संयुक्त राष्ट्र) में ले जाना था।
Union Home Minister Shri @AmitShah speakes in the Lok Sabha. https://t.co/2OVisFjRzS
---विज्ञापन---— BJP (@BJP4India) December 6, 2023
नेहरू को कभी नहीं भूलेगा देश
फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि वे (भाजपा) नेहरू को कलंकित करना चाहते हैं, क्या उन्होंने 17 वर्षों में कुछ नहीं किया? अगर नेहरू न होते तो कश्मीर भारत का हिस्सा न होता। मैं आपको स्पष्ट रूप से बता दूं…कश्मीर कभी भी भारत का हिस्सा नहीं होता। यह (पाकिस्तान) एक मुस्लिम बहुल देश है और हम पाकिस्तान जाते। यह नेहरू ही थे जिन्होंने यह सुनिश्चित किया कि यह भारत के साथ रहे, भाजपा वाले यह भूल जाते हैं। इंटरव्यू में अब्दुल्ला ने कहा कि नेहरू ने हमारे लिए जो किया है उसे यह देश कभी नहीं भूल सकता। आज, अगर हम गर्व से खड़े हैं, तो उस राष्ट्र की नींव नेहरू ने रखी थी।