HC Instructions Farmers Protest : पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट में मंगलवार को किसानों के प्रदर्शन को लेकर सुनवाई हुई। इस दौरान HC ने प्रदर्शनकारी किसानों और संगठनों से कहा कि वे हाइवे पर ट्रैक्टर-ट्रॉली और जेसीबी लेकर नहीं जा सकते हैं। उन्होंने मोटर व्हीकल एक्ट का हवाला देते हुए कहा कि किसान ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर दिल्ली न जाएं। इसके लिए वे पब्लिक ट्रांसपोर्ट और बसों का इस्तेमाल करें।
पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट ने किसानों को निर्देश देते हुए कहा कि मोटर व्हीकल एक्ट के तहत वे सड़क और हाइवे पर ट्रैक्टर-ट्रॉली का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं। अगर उन्हें दिल्ली जाना है तो बसों से जाएं। कोर्ट ने पंजाब सरकार को आदेश दिया कि बॉर्डर पर बड़ी संख्या में लोगों को एकत्रित न होने दें।
यह भी पढ़ें : Farmers Protest: सरकार ने किसानों की 10 मांगें मानीं, 3 पर फंसा पेंच, नेताओं का ऐलान- बात न बनी तो कल दिल्ली कूच
---विज्ञापन---⚡ Punjab Haryana High Court has directed the protesting farmer unions that farmers should not use tractor trolleys and JCBs to march to Delhi as it is against the Motor Vehicle Act and tractors can't be used on Highways, but should use buses or any other…
— Arun Pudur (@arunpudur) February 20, 2024
हाई कोर्ट ने केंद्र सरकार को नया हलफनामा दाखिल करने को कहा
HC ने किसानों से कहा कि उनका प्रदर्शन करने का अधिकार है, लेकिन कुछ जरूरी संवैधानिक कर्तव्यों का पालन भी करना चाहिए। इस दौरान केंद्र ने HC में अपनी दलील पेश करते हुए कहा कि किसानों की मांगों पर कई बार वार्ता हो चुकी हैं। इस पर अदालत ने कहा कि किसानों और केंद्रीय मंत्रियों की बैठकों में क्या नतीजे निकले हैं, इसे लेकर पूरी जानकारी कोर्ट में पेश करें। साथ ही HC ने एक नया हलफनामा दाखिल करने के निर्देश देते हुए कहा कि अगले हफ्ते फिर सुनवाई होगी।
यह भी पढ़ें : Farmers Protest को खापों का समर्थन, शंभू बॉर्डर पर स्थिति तनावपूर्ण, हरियाणा में इंटरनेट बैन बढ़ा
किसानों ने केंद्र सरकार के प्रस्ताव को किया खारिज
आपको बता दें कि किसान अपनी मांगों को लेकर दिल्ली कूच करना चाहते हैं। वे लोग ट्रैक्टर-ट्रॉली और जेसीबी लेकर निकले हुए हैं, लेकिन पुलिस ने उन्हें बॉर्डर पर रोक दिया। इस बीच चंडीगढ़ में किसान संगठनों और केंद्रीय मंत्रियों के बीच रविवार को बैठक हुई। इस मीटिंग में केंद्र सरकार ने दाल, मक्का और कपास पर पांच साल के लिए एमएसपी देने का प्रस्ताव रखा, जिसे किसानों ने खारिज कर दिया।
😅😂😂😂😂😂😂
Protesters haven't even entered Haryana, and according to @smitaprakash, commuters are facing delays and traffic jams in Delhi due to 'Protesters'…!!
Godhi Slaves of Modi#FarmersProtests2024 #DelhiChalo https://t.co/HtO9NwpMRA
— Dr Ranjan (@AAPforNewIndia) February 15, 2024
यह भी पढ़ें : ‘किसानों पर आंसू गैस छोड़े, लाठियां-गोलियां चलाईं…’ Farmers Protest पर क्या बोले शिवपाल यादव
21 फरवरी को फिर दिल्ली की ओर बढ़ेंगे किसान
इसके बाद किसान संगठनों ने 21 फरवरी को दिल्ली चलने का ऐलान किया। जहां लोकसभा चुनाव 2024 से पहले किसान केंद्र सरकार पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं तो वहीं सरकार भी किसानों से बैर नहीं लेना चाहती है।