कोलकाता: सोशल मीडिया ने दुनिया को जितना छोटा बना दिया है, उतना ही सोच को भी छोटा कर दिया है। आजकल ऐसे बहुत से मामले सामने आ रहे, जिनमें रिश्ते-नातों और कानून किसी की कद्र सब छोड़कर लोग विदेशी प्यार के चक्कर में पड़े हैं। ऐसे युवाओं को एक पल ठहरकर सोचने की जरूरत है कि कहीं उनका यह झूठा प्यार उन्हें देश का दुश्मन न बना दे। ध्यान रहे, पाकिस्तान के कराची से दिल्ली एनसीआर के नोएडा में आई पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर और राजस्थान के अलवर से पाकिस्तान चली गई अंजू सैमसन की तरह और भी कई मामले सामने आ चुके हैं। इन्हीं में से एक केस बिहार के एक युवक का भी है, जो अब देश के दुश्मनों की श्रेणी में है। यह कहानी पर ध्यान दें और एक बार देश के बारे में जलरूर सोचें। जानें क्या पूरा मामला…
मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली की एक कुरियर कंपनी में डिलीवरी ब्वॉय के तौर पर काम करते बिहार के दरभंगा निवासी भक्त बंशी झा (36) पुत्र-त्रिलोक नाथ झा की दोस्ती फेसबुक पर आरुषि नामक एक महिला के साथ हो गई। हल्की-फुल्की दोस्ती घनिष्ठता में तब्दील हो गई और इसके बाद दोनों व्हाट्सऐप्प पर एक-दूसरे के साथ अश्लील चैटिंग तक उतर आए। बात यहीं खत्म नहीं हुई, बल्कि इसके बाद एक डिलीवरी ब्वॉय के एक देशद्राही बन जाने की कहानी शुरू होती है।
आरुषि ने अपनी बहन को एक डिफेंस जर्नलिस्ट बताकर उसकी मदद के लिए बंशी झा से दिल्ली से सैन्य ठिकानों की फोटो और दूसरी जानकारी मांगनी शुरू कर दी। इसी बीच सैन्य खुफिया विभाग को भनक लगी तो सारा राज खुल गया। सैन्य खुफिया विभाग की तरफ से कोलकाता पुलिस के एसटीएफ को जानकारी दिए जाने के बाद जांच-पड़ताल की गई तो पता चला कि दिल्ली से कोलकाता ट्रांसफर के बाद भक्त बंशी झा पाकिस्तानी दोस्त आरुषि के लगातार संपर्क में था। बड़ी गजब की बात तो यह भी है कि कोलकाता जाने से पहले पाकिस्तानी एजेंट ने बंशी की जान-पहचान दिल्ली में रहते एक अन्य एजेंट से भी करवाई थी, जिसे वह अपना पिता बताती थी। बिहार के युवक की मदद से उसे एक मोबाइल सिम भी उपलब्ध कराई गई थी।
पूछताछ और मोबाइल फोन का रिकॉर्ड खंगालने के बाद कोलकाता पुलिस ने दरभंगा निवासी भक्त बंशी झा को गिरफ्तार कर लिया। इतना ही नहीं, इस बारे में कोलकाता पुलिस की ओर से 25 अगस्त को सहयोगी एजेंसी से मिली विश्वसनीय जानकारी के आधार पर एक व्यक्ति भक्त बंशी झा को देश की सुरक्षा से संबंधित प्रतिकूल गतिविधियों में प्रत्यक्ष संलिप्त पाए जाने के लिए गिरफ्तार कर लिए जाने संबंधी बयान जारी किया गया है। कोर्ट में पेश करके पुलिस फिलहाल और अहम जानकारी जुटाने में लगी है।