CBI New Director: कर्नाटक के पूर्व पुलिस महानिदेशक (DGP) प्रवीण सूद ने गुरुवार को केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) के नए निदेशक के रूप में कार्यभार संभाल लिया। प्रवीण सूद कर्नाटक कैडर के 1986 बैच के आईपीएस अफसर हैं। उन्होंने सुबोध कुमार जायसवाल की जगह सीबीआई के नए डायरेक्टर का पदभार संभाला। सुबोध कुमार का 25 मई को दो साल का कार्यकाल समाप्त हुआ।
प्रवीण सूद मार्च में तब सुर्खियों में आए थे, जब कर्नाटक कांग्रेस प्रमुख डीके शिवकुमार ने उन पर राज्य में भाजपा सरकार की रक्षा करने का आरोप लगाया था। शिवकुमार ने पुलिस महानिदेशक की गिरफ्तारी की मांग की थी। आरोप लगाया था कि वे कांग्रेस नेताओं के खिलाफ मामले दर्ज कर रहे हैं।
Former DGP of Karnataka Praveen Sood formally took over as Director of Central Bureau of Investigation, today.
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) May 25, 2023
दिल्ली आईआईटी से पासआउट हैं सूद
आईपीएस प्रवीण सूद हिमाचल के रहने वाले हैं। उन्होंने दिल्ली आईआईटी से सिविल इंजीनियरिंग में बीटेक और न्यूयॉर्क से पीपीएम में ग्रेजुएशन किया है। उनकी एक बेटी है, जिसकी शादी क्रिकेटर मयंक अग्रवाल से हुई है। सूद ने अपने करीब 37 साल के लंबे कार्यकाल में कई अहम पदों पर काम किया है। उन्हें 2011 में विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति के पुलिस पदक और 2002 में सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक से अलंकृत किया गया है। कार्यभार संभालने के तुरंत बाद सूद ने सीबीआई के अधिकारियों से बातचीत की।
कैसे होता है सीबीआई के डायरेक्टर का चयन
सीबीआई निदेशक का चयन दो साल के निश्चित कार्यकाल के लिए प्रधानमंत्री, सीजेआई और लोकसभा में विपक्ष के नेता की एक समिति द्वारा किया जाता है। कार्यकाल पांच साल तक बढ़ाया जा सकता है।
और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें