Nepal News: नेपाल में पिछले दिनों हुए Gen-Z प्रोटेस्ट को लेकर उत्पन्न हुए राजनीतिक संकट के बाद अब हालत में धीरे-धीरे सुधार आ रहा है. इसको देखते हुए अब भारत ने हिमालयी राष्ट्र की यात्रा करने वाले अपने यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की है. जिसमें नागरिकों को यात्रा के दौरान सावधानी बरतने की अपील की है.
नेपाल की स्थिति में सुधार
नेपाल की राजधानी काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास ने बयान देते हुए कहा कि ‘पिछले एक सप्ताह में नेपाल की स्थित में काफी सुधार हुआ है. सड़क परिवहन और उड़ाने अब नियमित रूप से चल रही हैं’. दूतावास की ओर से कहा गया है कि ‘नेपाल की यात्रा करने वाले भारतीय नागरिकों को सलाह दी जाती है कि वे सावधानी बरतें और काठमांडू में भारतीय दूतावास या नेपाल के स्थानीय अधिकारियों द्वारा जारी की जाने वाली सलाह या अपडेट का पालन करें’.
यह भी पढ़ें- नेपाल में Gen-Z आंदोलन में जान गंवाने वालों के लिए बड़ा ऐलान, परिजनों को कार्की सरकार देगी 10 लाख
भारतीय नागरिकों के लिए जारी किए हेल्पलाइन नंबर
नेपाल की यात्रा करने वाले भारतीय नागरिकों की सहायता के लिए दूतावास द्वारा हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है. जिनमें हेल्पलाइन नंबर +977-9808602881 (व्हाट्सएप कॉल भी), स्थायी आपातकालीन नंबर +977-9851316807, हेल्पलाइन ईमेल-helpdesk.eoiktm@gmail.com हैं. दूतावास की ओर से कहा गया है कि ‘यदि नेपाल में भारतीय नागरिकों को किसी भी सहायता की आवश्यकता हो, तो वे इन फोन नंबरों और ईमेल आईडी पर संपर्क कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें- नेपाल में सुशीला कार्की के घर के बाहर क्यों हो रहा प्रदर्शन? धरने पर बैठे मृतकों के परिजन