---विज्ञापन---

देश

‘PM मोदी से मिलने इंडिया आने को उत्सुक हूं’; Elon Musk साल के आखिर में आ सकते हैं भारत

एलन मस्क ने भारत का दौरा करने का ऐलान कर दिया है। हालांकि उन्होंने तारीखें नहीं बताईं, लेकिन पोस्ट लिखकर ट्रिप की ऑफिशियल अनाउंसमेंट की। साथ ही प्रधानमंत्री मोदी से एक बार फिर मिलने की उत्सुक्ता जताई है।

Author Edited By : Khushbu Goyal Updated: Apr 20, 2025 13:49
Elon Musk PM Modi

एक्स के फाउंडर और टेस्ला स्पेसएक्स के CEO एलन मस्क ने प्रधानमंत्री मोदी की तारीफों के पुलिस बांधे हैं। उन्होंने शनिवार को कहा कि वह इस साल के अंत में भारत आने को लेकर उत्सुक हैं। अरबपति की यह टिप्पणी उनके और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच फोन पर हुई बातचीत के एक दिन बाद आई है, जिसमें उन्होंने टेक्नोलॉजी और इनोवेशन में दोनों देशों के परस्पर सहयोग की संभावनाओं पर चर्चा की थी। मस्क ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात करना सम्मान की बात थी। मैं इस साल के अंत में भारत आने का इंतजार कर रहा हूं!

वहीं शुक्रवार को एलन मस्क से फोन पर बातचीत के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि @elonmusk से बात की और विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की, जिनमें इस साल की शुरुआत में वाशिंगटन डीसी में हमारी बैठक के दौरान उठाए गए विषय भी शामिल थे। हमने टेक्नोलॉजी और इनोवेशन के क्षेत्रों में सहयोग की अपार संभावनाओं पर चर्चा की। भारत इन क्षेत्रों में अमेरिका के साथ अपनी साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है।

---विज्ञापन---

 

फरवरी 2025 में भी हुई थी मुलाकात

बता दें कि मस्क को डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन में सबसे प्रभावशाली व्यक्तियों में से एक माना जाता है और वे सरकारी दक्षता विभाग (DOGE) का नेतृत्व कर रहे हैं, जिसका उद्देश्य सरकारी खर्चों में कटौती करना और कार्यबल को कम करना है। अब से पहले प्रधानमंत्री मोदी और एलन मस्क फरवरी 2025 में अमेरिका में मिल चुके हैं। अमेरिका दौरे के समय PM मोदी ने वाशिंगटन में ब्लेयर हाउस में एलन मस्क से मिले थे। इस दौरान एलन मस्क पत्नी, प्रेमिका और तीनों बच्चे भी मौजूद थे।

प्रधानमंत्री मोदी ने मस्क को तीनों बच्चों को तोहफे भी दिए थे। मस्क से मिलने से पहले PM मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइकल वाल्ट्ज से मुलाकात की थी। इस बैठक में उनके साथ विदेश मंत्री एस जयशंकर और NSA प्रमुख अजीत डोभाल भी मौजूद थे। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के गेस्ट हाउस ब्लेयर हाउस में PM मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रीय खुफिया विभाग की डायरेक्टर तुलसी गब्बार्ड से भी मुलाकात की थी।

यह भी पढ़ें: मुंबई टू दुबई 120 मिनट में, 1000KM स्पीड; पानी के अंदर गोली की स्पीड से दौड़ेगी ट्रेन

एलन मस्क को भारत से क्या उम्मीद?

बता दें कि भारत दुनियाभर के देशों के लिए बहुत बड़ा मार्केट है। भारत में बड़ी संख्या में टूव्हीलर, थ्री व्हीलर, फोर व्हीलर और इलेक्ट्रिक व्हीलर खरीदे जा रहे हैं। एलन मस्क की कंपनी टेस्ला भी भारत की मार्केट में एंट्री करना चाहती है। भारत दौरे के दौरान एलन मस्क टेस्ला को भारतीय मार्केट में स्थापित करने की दिशा में संभावनाएं तलाश सकते हैं।

HISTORY

Edited By

Khushbu Goyal

First published on: Apr 20, 2025 01:44 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें