---विज्ञापन---

960 करोड़ चुनावी चंदा, डायमंड हाउस, प्राइवेट गोल्फ कोर्स, जानें किसान का बेटा कैसे बना 67 हजार करोड़ का मालिक?

Megha Engineering PP Reddy Net Worth: इलेक्टोरल बॉन्ड खरीदकर 960 करोड़ का चुनावी चंदा देने वाले पीपी रेड्डी की नेटवर्थ जानकर चौंक जाएंगे। किसान के बेटे से पाइप बनाने से शुरुआत की और आज वह देश के सबसे अमीर लोगों की सूची में शामिल है। टॉप 100 में उनका नाम है और करोबार इतना बड़ा है कि 7 पीढ़ियां बैठकर खाएं। आइए जानते हैं, उनकी नेटवर्थ...

Edited By : Khushbu Goyal | Updated: Mar 15, 2024 14:15
Share :
Megha Engineering Owner PP Reddy Telangana
Megha Engineering Owner PP Reddy Telangana

Megha Engineering PP Reddy Net Worth: चुनाव आयोग ने इलेक्टोरल बॉन्ड का डाटा अपनी वेबसाइट पर अपलोड किया है। सुप्रीम कोर्ट ने SBI को चुनावी बॉन्ड से जुड़ा डाटा चुनाव आयोग को सौंपने का आदेश दिया था। रिपोर्ट के अनुसार, 2018 में शुरू हुई स्कीम के तहत करीब 12155 करोड़ रुपये का चुनावी चंदा दिया गया। सबसे ज्यादा चुनावी चंदा 1368 करोड़ रुपये 2019 से 2024 के बीच फ्यूचर गेमिंग एंड होटल सर्विसेज ने दिया। दूसरे नंबर पर मेघा इंजीनियरिंग एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर कंपनी है, जिसने 960 करोड़ का चुनावी चंदा दिया।

 

---विज्ञापन---

जोजिला सुरंग बनाने में सहयोग कर रही कंपनी

MEIL कंपनी के मालिक पीवी कृष्णा रेड्डी और पीपी रेड्डी हैं। कंपनी का हेड ऑफिस हैदराबाद में है। कंपनी के देशभर के 18 राज्यों में सिंचाई, जल प्रबंधन, हाइड्रोकार्बन, परिवहन, भवन आदि से जुड़े प्रोजेक्ट चल रहे है। केंद्र और राज्य सरकारों के साथ सांझेदारी में कंपनी काम करती है। कंपनी इस समय तेलंगाना सरकार के कालेश्वरम डैम प्रोजेक्ट से जुड़ी है। जोजिला सुरंग और पोलावरण डैम बनाने में भी कपंनी सहयोग दे रही है।

किसान के बेटे, 2 कर्मियों से शुरू की थी कंपनी

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, फरवरी 2024 में एक रिपोर्ट आई थी, जिसके अनुसार, पीपी रेड्डी का करीब 67500 करोड़ का एम्पायर है। फोर्ब्स की रिपोर्ट 2023 के अनुसार, पीपी रेड्डी की अपनी खुद की प्रॉपर्टी 16591 करोड़ रुपये है। वे देश के 54वें सबसे अमीर शख्स हैं। पीपी रेड्डी के पिता किसान थे। परिवार में कोई बिजनेस नहीं करता था। वे अपने मां-बाप की 5वीं संतान हैं। इंजीनियरिंग कोर्स से ग्रेजुएट हैं और एक कंस्ट्रक्शन कंपनी में काम करते थे और जब उन्होंने कारोबार शुरू किया था तो सिर्फ 2 कर्मचारी थे।

 

पाइप से आगाज और देश की सबसे बड़ी सिंचाई योजना

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पीपी रेड्डी को 1989 में बिजनेस करने का आइडिया आया। छोटी पाइप बनाने की शुरुआत की। इसके बाद देश का सबसे बड़ा सिंचाई प्रोजेक्ट बनाया। आज पीपी रेड्डी बिजनेस टायकून हैं। हैदराबाद में आज उनका डायमंड हाउस है, जो हीरे की तरह चमकता है। उनके पास एक प्राइवेट गोल्फ कोर्स भी है। साल 2019 में उनकी कंपनी पर इनकम टैक्स रेड भी पड़ी थी। कंपनी के खिलाफ 2023 में एक कंपनी ने टेंडर की बोली गलत तरीके से लगाने का आरोप केस भी किया था।

HISTORY

Edited By

Khushbu Goyal

First published on: Mar 15, 2024 02:01 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें