EC issues notice to Rahul Gandhi on Panauti statement: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अपनी ‘पनौती’ वाले बयान को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी चुनाव आयोग के निशाने पर आ गए हैं। आयोग ने आज उन्हें नोटिस भेजकर भाजपा द्वारा दायर शिकायत में लगाए गए आरोपों पर जवाब दाखिल करने को कहा। राहुल गांधी को शनिवार शाम तक स्पष्टीकरण देने को कहा गया। भाजपा की शिकायत में यह भी आरोप लगाया गया कि राहुल गांधी ने राजस्थान में अपने अभियान के दौरान अन्य अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया और असत्यापित आरोप लगाए हैं। शिकायत में कहा गया है कि इस तरह की भाषा का इस्तेमाल एक वरिष्ठ नेता के लिए “अशोभनीय” है। अब भाजपा के इन्हीं शिकायतों के बाद केंद्रीय चुनाव आयोग ने कांग्रेस नेता से जवाब मांगा है।
केंद्रीय चुनाव आयोग ने राहुल गांधी को जारी किया नोटिस
चुनाव आयोग ने अपने नोटिस में कहा है, “यह आरोप लगाया गया है कि एक प्रधानमंत्री की तुलना ‘जेबकतरा’ (जेब काटने वाले) से करना और ‘पनौती’ शब्द का इस्तेमाल करना राष्ट्रीय राजनीतिक दल के एक बहुत वरिष्ठ नेता के लिए अशोभनीय है। इसके अलावा, छूट देने का आरोप भी लगाया गया है।” पिछले 9 वर्षों में 14,00,000 करोड़ रुपये का दावा भाजपा द्वारा किया गया है, क्योंकि तथ्यों पर आधारित नहीं है। इसके अलावा, वे कथित तौर पर आदर्श आचार संहिता की विभिन्न धाराओं का उल्लंघन कर रहे हैं।”
Election Commission of India issues notice to Congress MP Rahul Gandhi on his 'panauti' and 'pickpocket' jibes at PM Modi, asks him to respond by 25th November pic.twitter.com/CcrIlU6I9o
— ANI (@ANI) November 23, 2023
---विज्ञापन---
राहुल गांधी ने क्या कहा है?
मंगलवार को, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने राजस्थान के जालौर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा, “अच्छे भले हमारे लड़के वहां विश्व कप जीत जाते, पर पनौती हरवा दिया।”
'पनौती' और 'जेबकतरे' शब्द के इस्तेमाल पर चुनाव आयोग ने राहुल गांधी को भेजा नोटिस
◆ राहुल से 25 नवम्बर तक मांगा जवाब #RahulGandhi | #Panauti | #ElectionCommission pic.twitter.com/UeJP0yLj5L
— News24 (@news24tvchannel) November 23, 2023
ये भी पढ़ेंः ODI World Cup 2023: भारत की हार पर ममता बनर्जी के बयान से भड़क जाएगी बीजेपी? कहा-पापियों ने…
राहुल गांधी की टिप्पणी की भाजपा ने आलोचना की और इसे लेकर केंद्रीय चुनाव आयेग से शिकायत की। बीजेपी ने राहुल गांथी की टिप्पणियों को “शर्मनाक और अपमानजनक” बताया और माफी की मांग की।