Election Commission: नई दिल्ली स्थित भारतीय अंतर्राष्ट्रीय लोकतंत्र एवं निर्वाचन प्रबंधन संस्थान में चल रहा चुनाव आयोग का दो दिवसीय सम्मेलन गुरुवार को संपन्न हो गया. सम्मेलन में देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में राष्ट्रव्यापी मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण यानी (SIR) की तैयारियां शुरू हो गई हैं. सम्मेलन की अध्यक्षता मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने की. इस दौरान चुनाव आयुक्त डॉ. सुखबीर सिंह संधू और डॉ. विवेक जोशी उपस्थित रहे.
SIR की तैयारियों पर दिए निर्देश
सम्मेलन के दौरान आयोग ने मुख्य कार्यकारी अधिकारियों को अपने-अपने राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) की तैयारियों को अंतिम रूप देने का निर्देश दिया. आयोग के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा एसआईआर प्रक्रिया पर प्रस्तुतीकरण के बाद, मुख्य कार्यकारी अधिकारियों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का भी समाधान किया गया. इसके अलावा आयोग ने राज्य और केंद्र शासित प्रदेश में पिछले एसआईआर के अनुसार मतदाताओं को वर्तमान मतदाताओं के साथ मिलान करने के लिए सीईओ को पहले जारी किए गए निर्देशों पर हुई प्रगति का भी आकलन किया.
10 सितंबर को हुआ था पहला सम्मेलन
निर्वाचन आयोग ने असम, तमिलनाडु, पुदुचेरी, केरल और पश्चिम बंगाल जैसे चुनावी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य चुनाव अधिकारियों के साथ बातचीत की. इससे पहले 10 सितंबर, 2025 को सम्मेलन आयोजित किया गया था. जिसमें सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों ने अंतिम पूर्ण एसआईआर के अनुसार अपने-अपने राज्यों में मतदाताओं की संख्या, अंतिम एसआईआर की अर्हता तिथि और मतदाता सूची पर विस्तृत प्रस्तुतियां दी थीं.
यह भी पढ़ें- ’96 लाख फर्जी वोटर्स जोड़े गए…’, महाराष्ट्र में स्थानीय निकाय चुनाव से पहले राज ठाकरे ने उठाए सवाल