New Delhi: चुनाव आयोग ने सोमवार को आपराधिक मामलों में आरोपी नेताओं को चुनाव लड़ने से प्रतिबंधित किए जाने की मांग वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर किया है। आयोग ने कहा कि वह राजनीति को पूरी तरह अपराध मुक्त करना चाहता है। वह इसके पक्ष में हैं।
चुनाव आयोग को मिले व्यापक अधिकार
बता दें कि वकील अश्विनी उपाध्याय ने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर कर यह मांग की थी कि आपराधिक मामले वाले नेताओं को चुनाव लड़ने से प्रतिबंधित किया जाना चाहिए। याचिका में यह भी मांग की गई कि चुनाव आयोग को यह अधिकार दिया जाना चाहिए कि वह ऐसे लोगों को चुनाव लड़ने से रोक सके।
और पढ़िए – Nagaland Election Result 2023 Live Updates: नागालैंड में NDPP-BJP की वापसी; 37 सीटों पर जमाया कब्जा
केंद्र सरकार से 4 सप्ताह में मांगा जवाब
चुनाव आयोग ने अपने हलफनामे में कहा कि आपराधिक मामलों में आरोपी नेताओं के खिलाफ चार्जशीट दायर होने व आरोप तय होने के बाद उन्हें चुनाव लड़ने से रोकने का वह पूर्णतया समर्थन करता है।
और पढ़िए – Tripura Election Result 2023 Live Updates: त्रिपुरा में भाजपा को प्रचंड बहुमत, टिपरा मोथा दूसरी बड़ी पार्टी
लेकिन इसके लिए कानून बनाना होगा। वह राजनीति को अपराध मुक्त बनाना चाहता है। वह इसके पक्ष में है। इस मामले में जस्टिस केएम जोसेफ और जस्टिस बीवी नागरत्ना की पीठ ने केंद्र सरकार ने 4 सप्ताह में जवाब मांगा है।
और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें