Vijayadashami 2022: भारत समेत दुनियाभर में दशहरा यानी विजयदशमी के त्योहार का धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस मौके पर लोग एक दूसरे को विजयादशमी की बधाई दे रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी (PM Narendra Modi) समेत बड़े नेता विजयदशमी के मौके पर देश देशवासियों बधाई दे रहे हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि ‘सभी देशवासियों को विजय के प्रतीक-पर्व विजयादशमी की बहुत-बहुत बधाई। मेरी कामना है कि यह पावन अवसर हर किसी के जीवन में साहस, संयम और सकारात्मक ऊर्जा लेकर आए।’
सभी देशवासियों को विजय के प्रतीक-पर्व विजयादशमी की बहुत-बहुत बधाई। मेरी कामना है कि यह पावन अवसर हर किसी के जीवन में साहस, संयम और सकारात्मक ऊर्जा लेकर आए।
---विज्ञापन---— Narendra Modi (@narendramodi) October 5, 2022
इससे पहले पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि मुझे खुशी है कि एम्स बिलासपुर राष्ट्र को समर्पित होगा। यह क्षेत्र के लोगों के लिए बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं सुनिश्चित करेगा।
I am glad that the AIIMS Bilaspur will be dedicated to the nation. It will ensure better healthcare facilities for people in the region.
Development works worth over Rs. 3650 crore spread across various sectors will either be inaugurated or their foundation stones would be laid. pic.twitter.com/y6huiUBBte— Narendra Modi (@narendramodi) October 4, 2022
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी देशवासियों को ‘विजयादशमी’ की बधाई दी है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि टसमस्त देशवासियों को ‘विजयादशमी’ की हार्दिक शुभकामनाएं। बुराई पर अच्छाई, अधर्म पर धर्म और असत्य पर सत्य की जीत का यह महापर्व सभी के जीवन में नई ऊर्जा व प्रेरणा का संचार करे। जय श्री राम!’
समस्त देशवासियों को ‘विजयादशमी’ की हार्दिक शुभकामनाएं।
बुराई पर अच्छाई, अधर्म पर धर्म और असत्य पर सत्य की जीत का यह महापर्व सभी के जीवन में नई ऊर्जा व प्रेरणा का संचार करे।
जय श्री राम! pic.twitter.com/pF5uoQySJ6
— Amit Shah (Modi Ka Parivar) (@AmitShah) October 5, 2022
वहीं, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उत्तराखंड के चमोली में विजयादशमी के अवसर पर ‘शस्त्र पूजा’ की। और देशवासियों को बधाई दी।
दशहरा के अवसर पर आयोजित ‘शस्त्र पूजन समारोह’ https://t.co/wzk33RVrCO
— Rajnath Singh (मोदी का परिवार) (@rajnathsingh) October 5, 2022
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने ट्वीट कर देशवासियों को बधाई देते हुए कहा कि ‘नफरत की लंका जले हिंसा का मेघनाद मिटे अहंकार के रावण का अंत हो सत्य और न्याय की विजय हो। समस्त देशवासियों को विजयदशमी की हार्दिक शुभकामनाएं।’
नफरत की लंका जले
हिंसा का मेघनाद मिटे
अहंकार के रावण का अंत हो
सत्य और न्याय की विजय हो।समस्त देशवासियों को विजयदशमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 5, 2022
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट कर कहा कि ‘आप सभी को असत्य, अहंकार व अन्याय पर करुणा, सत्य, विनम्रता व न्याय की विजय के प्रतीक पर्व विजयदशमी की हार्दिक शुभकामनाएं।’
आप सभी को असत्य, अहंकार व अन्याय पर करुणा, सत्य, विनम्रता व न्याय की विजय के प्रतीक पर्व विजयदशमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) October 5, 2022
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने ट्वीट में लिखा ‘विजयादशमी पर शुभकामनाएं, इस अवसर पर सभी की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना है। विजयादशमी का पर्व बुरी शक्ति के विनाश और बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक है। यह पावन पर्व हमें सदैव स्मरण कराता है कि सच्चाई का साथ देने वालों की हमेशा जीत होती है।’
विजयादशमी पर शुभकामनाएं, इस अवसर पर सभी की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना है। विजयादशमी का पर्व बुरी शक्ति के विनाश और बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक है। यह पावन पर्व हमें सदैव स्मरण कराता है कि सच्चाई का साथ देने वालों की हमेशा जीत होती है। pic.twitter.com/tbirXUpAdl
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) October 5, 2022
वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा ‘बुराई पर अच्छाई की और असत्य पर सत्य की जीत के प्रतीक ‘विजय दशमी’ महापर्व की सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। जल्द ही देश के लोग ग़रीबी, बेरोज़गारी, महंगाई और अशिक्षा रूपी रावण का अंत कर देश को आगे बढ़ाएंगे और भारत को दुनिया का नम्बर-1 देश बनाएंगे।’
बुराई पर अच्छाई की और असत्य पर सत्य की जीत के प्रतीक ‘विजय दशमी’ महापर्व की सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएँ।
जल्द ही देश के लोग ग़रीबी, बेरोज़गारी, महंगाई और अशिक्षा रूपी रावण का अंत कर देश को आगे बढ़ाएँगे और भारत को दुनिया का नम्बर-1 देश बनाएँगे।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) October 5, 2022
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने ट्वीट में लिखा ‘समस्त प्रदेश वासियों को विजयादशमी पर्व की हार्दिक बधाई और अनंत मंगलकामनाएं। जय जय श्री राम…’
समस्त प्रदेश वासियों को विजयादशमी पर्व की हार्दिक बधाई और अनंत मंगलकामनाएं।
जय जय श्री राम… pic.twitter.com/Bw630okzUe
— Yogi Adityanath (मोदी का परिवार) (@myogiadityanath) October 4, 2022
गौरतलब है कि विजयादशमी यानी दशहरा समस्त मनोकामनाओं की पूर्ति और बुराई पर अच्छाई की जीत का पावन पर्व है। इस दिन भगवान राम ने रावण का वध करके संसार को उसके अत्याचार से मुक्ति दिलाई थी।
अभी पढ़ें – Dussehra 2022: दिल्ली और लखनऊ समेत इन स्थानों में कब होगा रावण दहन, जानें शुभ मुहूर्त
भगवान राम ने इसी दिन रावण का वध किया था तथा देवी दुर्गा ने नौ रात्रि एवं दस दिन के युद्ध के उपरांत महिषासुर पर विजय प्राप्त की थी। इस पर्व को असत्य पर सत्य की विजय के रूप में मनाया जाता है। दशहरा का पर्व दस प्रकार के पापों काम, क्रोध, लोभ, मोह, मद, मत्सर, अहंकार, आलस्य, हिंसा और चोरी के परित्याग की सदप्रेरणा प्रदान करता है।
अभी पढ़ें – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By