Jammu And Kashmir: साल 2022 में कश्मीर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच कुल 93 मुठभेड़ की घटनाएं सामने आई हैं। इन मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 42 विदेशी आतंकी समेत कुल 172 दहशतगर्दों को ढेर किया है। ADGP कश्मीर विजय कुमार ने इस संबंध में जानकारी दी है।
During year 2022, total 93 successful encounters took place in Kashmir in which 172 terrorists including 42 foreign terrorists got neutralised. Maximum terrorists neutralised from LeT/TRF(108) outfit followed by JeM (35), HM (22), Al-Badr (4) and AGuH(3) outfits: ADGP Kashmir pic.twitter.com/kYETBYippY
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) December 31, 2022
विजय कुमार ने बताया कि वर्ष 2022 के दौरान कश्मीर में कुल 93 सफल मुठभेड़ हुए, जिसमें 42 विदेशी आतंकवादियों सहित 172 आतंकवादी मारे गए। LeT/TRF आतंकी संगठन के सबसे ज्यादा 108 आतंकियों को मार गिराया गया। इसके बाद आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के 35 आतंकियों को मार गिराया गया, हिजबुल मुज्जाहिद्दीन के 22, अल-बद्र के 4 और AGuH आतंकी संगठन के 3 आतंकियों का सफाया किया गया।
आतंकियों की भर्ती में 37 प्रतिशत गिरावट
इस वर्ष आतंकवादी रैंकों में 100 नई भर्तियों में पिछले वर्ष की तुलना में 37% की गिरावट दर्ज की गई। अधिकतम 74 लश्कर में शामिल हुए। कुल भर्ती में से 65 आतंकवादी मुठभेड़ में मार गिराए गए जबकि 17 आतंकवादी गिरफ्तार किए गए। एडीजीपी कश्मीर विजय कुमार ने बताया कि 18 आतंकवादी अभी भी सक्रिय हैं।
During year, total 29 civilians killed by terrorists include 21 locals (6 Hindu including 3 KPs & 15 Muslim) and 08 from other states. All terrorists involved in these terror crimes have been neutralised except Basit Dar & Adil Wani who will be neutralised soon: ADGP Kashmir
— Kashmir Zone Police (@KashmirPolice) December 31, 2022
एडीजीपी कश्मीर का हवाला देते हुए कश्मीर जोन पुलिस ने ट्वीट किया, “2022 के दौरान कश्मीर में कुल 93 सफल मुठभेड़ हुईं, जिसमें 42 विदेशी आतंकवादियों सहित 172 आतंकवादी मारे गए। अधिकतम आतंकवादी लश्कर/टीआरएफ (108) संगठन के थे।
3 कश्मीर पंडितों समेत 29 लोगों की आतंकियों ने की हत्या
पुलिस ने बताया कि 2022 में आतंकवादियों द्वारा मारे गए कुल 29 नागरिकों में 21 स्थानीय (3 कश्मीरी पंडित और 15 मुस्लिम सहित 6 हिंदू) और अन्य राज्यों के 08 नागरिक शामिल हैं। बासित डार और आदिल वानी को छोड़कर इन आतंकी अपराधों में शामिल सभी आतंकवादियों को मार गिराया गया है, जो बच गए उन्हें जल्द ही मार गिराया जाएगा।
भारी मात्रा में हथियार भी बरामद
इस वर्ष भारी मात्रा में हथियार (360) मुठभेड़ों और मॉड्यूल के भंडाफोड़ के दौरान बरामद किए गए जिनमें 121 एके सीरीज की राइफलें, 08 एम4 कार्बाइन और 231 पिस्तौल शामिल हैं। इसके अलावा, आईईडी, स्टिकी बम और ग्रेनेड की समय पर जब्ती से बड़ी आतंकी घटनाएं टल गईं।