---विज्ञापन---

पूर्वी लद्दाख-सिक्किम में होंगे ड्रोन तैनात, इन पर रहेगी नजर

लद्दाख: भारतीय सेना ने पूर्वी लद्दाख-सिक्किम में ड्रोन तैनात करने का निर्णय किया है। इससे चीन की हरकतों पर नजर रखने में मदद मिलेगी। जानकारी के मुताबिक जो ड्रोन तैनात किए जाएंगे वह 48 घंटे तक लगातार काम करने की क्षमता रखते हैं। India deploying new drone units to boost surveillance along Eastern Ladakh, Sikkim […]

Edited By : Amit Kasana | Updated: Dec 11, 2022 21:54
Share :
ड्रोन की प्रतीकात्मक फोटो

लद्दाख: भारतीय सेना ने पूर्वी लद्दाख-सिक्किम में ड्रोन तैनात करने का निर्णय किया है। इससे चीन की हरकतों पर नजर रखने में मदद मिलेगी। जानकारी के मुताबिक जो ड्रोन तैनात किए जाएंगे वह 48 घंटे तक लगातार काम करने की क्षमता रखते हैं।

रक्षा मंत्रालय सूत्रों के मुताबिक पूर्वी लद्दाख और सिक्किम के क्षेत्रों में चीनी सैन्य गतिविधियों पर नजर रखने के लिए अच्छी क्वालिटी व लंबे समय तक बैटरी बैकअप वाले आधुनिक ड्रोन तैनात करने की तैयारी है। इससे देश की सुरक्षा व्यवस्था मजबूत होने के बाद चीन की हर चहलकदमी पर निगरानी की जा सकेगी।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक एक ड्रोन पूर्वी लद्दाख सेक्टर और दूसरा पूर्व में चिकन नेक सेक्टर के करीब तैनात किया जाएगा। यह ड्रोन सैटेलाइट संचार लिंक के साथ मिले होंगे और उनके सेंसर बेहद उन्नत हैं। जिससे एचडी क्वालिटी की वीडियो दिखाई पड़ेगी। बताया जा रहा है कि नए ड्रोन मारक क्षमताओं से लैस नहीं हैं। लेकिन जरूरत पड़ने पर उन्हें इसके लिए तैयार किया जा सकता है। बता दें इससे पहले भारतीय सेना पूर्वी लद्दाख से लेकर अरुणाचल प्रदेश क्षेत्र तक ड्रोन से नजर रख रही है।

HISTORY

Written By

Amit Kasana

First published on: Dec 11, 2022 09:54 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें