आज से अमूल का दूध महंगा हो गया है। आज से अमूल का दूध खरीदने के लिए लोगों को 2 रुपये ज्यादा देने होंगे। जी हां, मदर डेयरी के बाद अमूल कंपनी ने भी अपने दूध के रेट 2 रुपये प्रति लीटर बढ़ा दिए हैं। मदर डेयरी ने 30 अप्रैल से अपने दूध का रेट 2 रुपये प्रति लीटर बढ़ा दिया था और आज एक मई से अमूल के दूध का रेट भी बढ़ गया है।
अमूल ब्रांड का दूध बेचने वाली कंपनी गुजरात को-ऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (GCMMF) ने बताया कि कंपनी के दूध की नई कीमतें 1 मई 2025 दिन गुरुवार से लागू होंगी। मदर डेयरी ने बुधवार को अपने दूध के दाम बढ़ाने की घोषणा की और नई कीमतें आज 1 मई से लागू हो गईं, लेकिन कंपनी ने दूध का रेट क्यों बढ़ाया? इसकी वजह कंपनी ने खुद बताई है, आइए जानते हैं…
इसलिए बढ़ाए गए दूध के दाम
कंपनी के प्रवक्ता ने बताया कि अमूल दूध की नई कीमतें दिल्ली-NCR, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और उत्तराखंड के बाजारों में लागू होंगी। दूध के दाम उत्पादन लागत बढ़ने के कारण बढ़ाए गए हैं। उत्पादन लागत में पिछले एक साल में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है, जिसके चलते दूध के दाम में बढ़ोतरी आवश्यक हो गई थी। इस बार समय से पहले गर्मी का सीजन शुरू हो गया है और हीट वेव भी चलने लगी है, जिस वजह से पशुओं के दूध उत्पादन में कमी आने लगी है।
अब इतने रुपये में मिलेगा दूध
आज एक मई से नए रेट लागू होने के बाद अमूल स्टैंडर्ड, अमूल बफैलो मिल्क, अमूल गोल्ड, अमूल स्लिम एंड ट्रिम, अमूल चाय माजा, अमूल ताजा और अमूल काउ मिल्क 2 रुपये महंगा हो गया है। आज से अमूल के फुल क्रीम दूध की कीमत 65 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 67 रुपये प्रति लीटर हो गई है। बल्क-वेंडेड दूध (टोंड) की कीमत 53 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 55 रुपये हो गई है। अमूल गोल्ड का 500 मिलीलीटर का पाउच अब 34 रुपये में मिलेगा। अमूल शक्ति स्टैंडर्ड 500 मिलीलीटर का पाउच अब 31 रुपये में मिलेगा।