Doda Bus Accident CCTV Footage Viral: जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले से बुधवार को एक बेहद दर्दनाक खबर सामने आई, खबर थी कि यात्रियों से भरी एक बस फिसलकर करीब 300 फुट गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में अब तक कुल 36 लोगों की मौत को चुकी है, वहीं कई लोग गंभीर रूप से घायल है। अब इस हादसे से कुछ समय पहला का एक CCTV फुटेज सामने आया है। जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
हादसे से पहले का CCTV फुटेज
बताया जा रहा है कि वायरल CCTV फुटेज हादसे से सिर्फ चंद मिनट पहले का है। फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि यात्रियों से भरी बस पहाड़ पर बनी क्रोसिंग को सुरक्षापूर्वक पार करके आगे चली गई। लेकिन क्रोसिंग को पार करने के बाद बस सड़क से फिसल गई और 300 फुट गहरी खाई में गिर गई। हादसे की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पुलिस और राहत बचाव टीम के साथ पहुंची। टीम ने राहत बचाव अभियान शुरू किया, जो अभी भी जारी है। रेस्क्यू के दौरान टीम ने 36 शवों को बाहर निकाला।
रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
जम्मू-कश्मीर के लेफ्टिनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा ने हादसे पर दुख जताते हुए कहा कि मौके पर अधिकारी राहत बचाव के काम में जुटे हुए हैं। घायलों को अच्छी इलाज सुविधा मुहैया करवाई जा रही है।
डोडा बस हादसा
ये हादसा डोडा जिले के अस्सर इलाके में किश्तवाड़ से जम्मू जा रही बस के साथ हुआ। इस हादसे में अब तक 36 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, 19 लोग गंभीर रूप से घायल है, जनका इलाज जीएमसी डोडा और जम्मू में चल रहा है।
यह भी पढ़ें: SGPC चुनाव को लेकर पंजाब और हरियाणा आमने-सामने, 8 सीटों पर विवाद, क्यों पहुंचा हाईकोर्ट
पीएम मोदी ने जताया दुख
वहीं हादसे के बाद पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि जम्मू-कश्मीर के डोडा में हुई बस दुर्घटना दुखद है। उन परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है। मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल जल्द से जल्द ठीक हो जाएं। पीएम मोदी ने मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।