---विज्ञापन---

देश

‘मैं जन्म से कांग्रेसी हूं…’, BJP में शामिल होने की अटकलों पर क्या बोले डीके शिवकुमार?

DK Shivakumar Congress Loyalty: कर्नाटक के डिप्टी सीएम ने बुधवार रात को कहा कि वे कांग्रेस में ही रहेंगे। कहीं नहीं जा रहे हैं। उन्होंने अफवाहों को साजिश करार दिया। इस दौरान उन्होंने महाकुंभ की तारीफ भी की।

Author Edited By : Rakesh Choudhary Updated: Feb 27, 2025 09:04
DK Shivakumar on BJP Rumors
DK Shivakumar on BJP Rumors

DK Shivakumar on BJP Rumors: कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने कहा कि वे जन्म से कांग्रेसी हैं। उन्होंने कहा कि उनको लेकर झूठी अफवाहें फैलाई जा रही हैं। कर्नाटक के डिप्टी सीएम ने इस दौरान महाकुंभ के आयोजन को लेकर सरकार की तारीफ की। उन्होंने कहा कि मैं महाकुंभ के आयोजन को लेकर कहा कि दोष खोजने मत जाइए। यह अफवाह जानबूझकर फैलाई जा रही है कि मैं बीजेपी में शामिल हो रहा हूं।

कर्नाटक के डिप्टी सीएम ने बुधवार रात को कहा कि वे कांग्रेस में ही रहेंगे। कहीं नहीं जा रहे हैं। उन्होंने अफवाहों को साजिश करार दिया। महाशिवरात्रि पर ईशा फाउंडेशन कार्यक्रम में शामिल होने पर उन्होंने कहा कि सद्गुरु खुद उन्हें आमंत्रित करने के लिए उनके घर आए थे। डीके ने सद्गुरु को लेकर कहा कि वे मैसुर से हैं। मैं उनके ज्ञान की सराहना करता हूं।

---विज्ञापन---

सद्गुरु ने मुझे आमंत्रित किया

डिप्टी सीएम ने आगे कहा कि मेरी बेटी पिछले साल शो में गई थीं इस बार वे हमारे घर आए हैं, और मुझे और मेरे परिवार को आमंत्रित किया। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर उन्हें बदनाम करने के लिए अफवाह उड़ाई जा रही है कि वे कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं। जबकि ऐसा नहीं है। मैं हिंदू हूं और सभी संस्कृतियों का सम्मान करता हूं। कांग्रेस पार्टी का सिद्धांत सभी को साथ लेकर चलने का है। महात्मा गांधी, इंदिरा गांधी और जवाहर लाल नेहरू ने भी यही किया है।

ये भी पढ़ेंः नमो भारत स्टेशन पर यात्रियों को 24 घंटें मिलेंगी ये सुविधाएं, ऑर्डर करते ही मिलेंगी ये चीजें

---विज्ञापन---

महाकुंभ मेले की तारीफ में क्या बोले डीके?

वहीं महाकुंभ मेले की तारीफ करते हुए डीके ने कहा कि मैं महाकुंभ मेले के आयोजन का स्वागत करता हूं। यह कोई सामान्य काम नहीं है। इतनी बड़ी संख्या में लोगों को संभालना बड़ी चुनौती होती है। दोष खोजने मत जाइए। धर्म में भक्त और भगवान के बीच रिश्ता होता है। कांग्रेस नेता शशि थरूर की नाराजगी पर उन्होंने कहा कि वे कांग्रेस पार्टी की बड़ी संपत्ति हैं। हम सभ एकजुट हैं। वहीं एनईपी विवाद पर कहा कि यह एक गंभीर मुद्दा है। जिस पर पार्टी के नेता चर्चा कर रहे हैं।

ये भी पढ़ेंः UN में भारत की पाकिस्तान को दो टूक, कहा दान पर जिंदा रहने वाले, झूठ फैलाना…

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Feb 27, 2025 08:40 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें