Dhirendra Shastri Video : कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री अक्सर अपने बयानों को लेकर विवादों में रहते हैं। अब क्रिसमस के मौके पर भी उन्होंने एक बयान दिया है, जिसकी खूब चर्चा हो रही है। धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि ईसाई और मुसलमानों की आठवीं, नौवीं पीढ़ी रामलाल और श्यामलाल ही थे। इतना ही नहीं, धीरेंद्र शास्त्री ने देश में रहने वाले ईसाइयों को भी हिन्दू बताया है।
सामने आए वीडियो में धीरेंद्र शास्त्री कह रहे हैं कि इस देश में रहने वाले ईसाई भी हिन्दू हैं क्यों ये हिन्दुस्तान है। ईसाइयों और मुसलमानों की आठवीं और नौवीं पीढ़ी रामलाल और श्यामलाल हैं। सब सनातनी हैं, कोई पराया नहीं है। हमने प्रण कर लिया है कि जब तक जीएंगे हम नहीं सुधरेंगे।
धीरेंद्र शास्त्री ने एक बार फिर हिन्दू राष्ट्र बनाने की बात कही। उन्होंने कहा कि हम तो हिन्दू राष्ट्र बनाकर ही मानेंगे। हम तो अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं, तुम्हारी भी जिम्मेदारी है। हम अपने लिए नहीं लड़ रहे हैं और ना ही जान की बाजी लगा रहे हैं। बहन बेटियों को अगर सुरक्षित रखना है तो हिन्दुओं को घर से बाहर निकलना पड़ेगा।
यहां देखें वीडियो
छतरपुर: ‘भारत में रहने वाले ईसाई और मुसलमान हिंदू’, धीरेंद्र शास्त्री का बड़ा बयान, कहा- उनकी 8वी-9वी पीढ़ी पहले रामलाल, श्यामलाल थे#MadhyaPradesh #Chhatarpur #Dhirendrashastri #Christians #Muslims #Hindus #Trending #viralvideo #trendingvideo #HindiNews pic.twitter.com/kkmV4EkUHN
---विज्ञापन---— Lallu Ram (@lalluram_news) December 25, 2024
हिन्दू राष्ट्र बनाने की मांग दोहराई
धीरेंद्र शास्त्री अक्सर हिन्दू राष्ट्र बनाने की मांग करते दिखाई देते हैं। अब उन्होंने क्रिसमस के मौके पर ईसाईयों और मुसलमानों को हिन्दू बता दिया है। ये कोई पहला मौका नहीं है जब धीरेंद्र शास्त्री ने विवादित बयान दिया हो, ऐसे बयानों की लिस्ट बड़ी लंबी है। धीरेंद्र शास्त्री मध्य प्रदेश के छतरपुर के रहने वाले हैं।
यह भी पढ़ें : 42 सेकेंड तक मंडराती रही ‘मौत’, आगरा की यह घटना ‘चमत्कार’ से कम नहीं; दहला देगा Video
धीरेंद्र शास्त्री का जन्म 4 जुलाई 1996 में मध्य प्रदेश के छतरपुर के गढ़ा गांव में हुआ था। पिता का नाम रामकृपाल गर्ग है और मां का नाम सरोज शास्त्री है। धीरेंद्र शास्त्री के एक भाई और एक बहन भी हैं। भाई का नाम शालिग्राम गर्ग है। शालिग्राम गर्ग ने पिछले दिनों एक वीडियो जारी कर कहा था कि मेरे मामले में मेरे बड़े भाई महाराज धीरेंद्र शास्त्री का नाम ना घसीटा जाए। हमने उनसे सारे नाते खत्म कर लिए हैं।