Prime Minister Modi Tweet On Dhiraj Sahu Raid : झारखंड से कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य धीरज साहू के ठिकानों से अबतक 350 करोड़ रुपये से ज्यादा कैश मिले हैं। इतनी सारी नोटों की गड्डियां गिनते-गिनते मशीनें भी हाफ गईं। इसे लेकर हर कोई सोच रहा है कि आखिर इतने सारे कैश कहां से आए हैं। हालांकि, कांग्रेस ने इस मामले से पल्ला झाड़ लिया है, लेकिन भारतीय जनता पार्टी (BJP) कैश कांड को लगातार हमलावर है। भाजपा के कई वरिष्ठ नेताओं ने कांग्रेस पर निशाना साधा है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कांग्रेस पर तंज कसते हुए बीजेपी के एक वीडियो को रिपोस्ट किया है।
कैश कांड को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स (पहले ट्विटर) पर अपने एक पोस्ट में लिखा कि आखिर भारत में किसे मनी हाइस्ट की जरूरत है? जब आपके पास कांग्रेस जैसी पार्टी है, 70 सालों से जिसकी डकैतियां प्रसिद्ध हैं और यह कांड आगे भी जारी है। पीएम मोदी ने अपने पोस्ट के साथ भाजपा का एक वीडियो भी रिपोस्ट किया है।
यह भी पढ़ें : कौन है Dhiraj Sahu, जिसे BJP ने बताया कांग्रेस का ATM
In India, who needs 'Money Heist' fiction, when you have the Congress Party, whose heists are legendary for 70 years and counting! https://t.co/J70MCA5lcG
---विज्ञापन---— Narendra Modi (@narendramodi) December 12, 2023
कैश कांड पर भाजपा ने जारी किया वीडियो
धीरज साहू के कैश कांड को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने मंगलवार को एक वीडिया जारी किया है। भाजपा ने एक्स पर एक वीडियो अपलोड करते हुए लिखा कि कांग्रेस यह मनी हाइस्ट प्रस्तुत करती है। इस वीडियो में धीरज साहू के ठिकानों से मिले कैश दिखाई दे रहे हैं। साथ ही कांग्रेस के बड़े नेताओं के साथ धीरज साहू नजर आ रहे हैं।
जानें क्या है पूरा मामला
आपको बता दें कि पिछले दिनों आयकर विभाग (IT) की टीम ने कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य और बिजनेसमैन धीरज साहू के कई ठिकानों पर छापा मारा था। करीब 6 दिनों तक चली तलाशी में 351 करोड़ रुपये बरामद किए गए थे। भारी मात्रा में नोटों की गड्डियां अलमारी के अंदर छिपा कर रखी गई थीं। आईटी टीम भी इतने कैश देखकर चौंक गई है।