---विज्ञापन---

देश

Dharmendra Death: धर्मेंद्र को मिले थे पद्म भूषण समेत 15 से ज्यादा अवार्ड, फिल्मों में भी तोड़ा था खुद का रिकॉर्ड

Bollywood Actor Dharmendra Death: बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र का निधन हो गया है. उन्होंने अपने घर पर आखिरी सांस ली, लेकिन दुनियाभर में वे अपनी फिल्मों और रोमांटिक किरदारों के लिए याद किए जाएंगे. 60 साल के फिल्मी करियर में उन्हें कई अवार्ड मिले, वहीं केंद्र सरकार ने उन्हें उनके बेहतरीप फिल्मी करियर के लिए पद्म भूषण अवार्ड से भी सम्मानित किया था.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Khushbu Goyal Updated: Nov 24, 2025 15:12
Dharemdra Award
धर्मेंद्र काफी समय से बीमारी से जूझ रहे थे और अस्पताल में भी भर्ती हुए थे.

Dharmendra Award List: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर और ‘ही-मैन’ धर्मेंद्र का निधन हो गया है. धर्मेंद्र उर्फ धरम सिंह देओल ने 24 नवंबर 2025 दिन सोमवार को 89 साल की उम्र में मुंबई में जुहू स्थित अपने आवास पर आखिरी सांस ली. काफी समय से बीमार चल रहे धर्मेंद्र का 13 दिन बाद 90वां जन्मदिन था, लेकिन उससे पहले ही वे दुनिया को अलविदा कह गए.

धर्मेंद्र ने अपने 60 साल के फिल्मी करियर में करीब 300 फिल्में की थीं, जिनके लिए उन्हें कई अवार्ड भी मिले. फिल्म जगत में अपने योगदान के लिए उन्हें पद्म भूषण अवार्ड से सम्मानित किया गया था. उन्हें नेशनल अवार्ड और लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड भी मिला. बेस्ट एक्टर के फिल्मफेयर अवार्ड के लिए भी वे 7 बार नॉमिनेट हुए थे, लेकिन उन्हें अवार्ड नहीं मिला.

---विज्ञापन---

फिल्मों को लेकर अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा

धर्मेंद्र के नाम कई हिट-सुपरहिट फिल्में दोनों का रिकॉर्ड दर्ज है. 1973 में धर्मेंद्र ने एक साल में 8 हिट फिल्में देकर रिकॉर्ड बनाया था. 1987 में एक साल में 9 हिट फिल्में देखकर अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा भी था. उनके बाद आज तक कोई न तो यह रिकॉर्ड बना पाया और न ही तोड़ पाया. 1960 में ‘दिल भी तेरा हम भी तेरे’ मूवी से धर्मेंद्र ने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी.

---विज्ञापन---

धर्मेंद्र को 60 साल में मिले थे ये अवार्ड

1. 1958 में फिल्मफेयर न्यू टैलेंट अवार्ड मिला.

2. 1964 में आई मिलन की बेला मूवी के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के फिल्मफेयर अवार्ड के लिए नॉमिनेट हुए थे, पर अवार्ड मिला नहीं.

3. 1967 में फूल और पत्थर, 1972 में मेरा गांव मेरा देश, 1974 में यादों की बारात और 1975 में रेशम की डोरी मूवी में बेस्ट एक्टर के फिल्मफेयर अवार्ड के लिए नॉमिनेट हुए, लेकिन अवार्ड मिला नहीं.

4. 1984 में नौकर बीवी का मूवी में बेस्ट कॉमेडियन अवार्ड के लिए नॉमिनेट हुए, लेकिन अवार्ड मिला नहीं.

5. 1991 में घायल मूवी को बेस्ट फिल्म का फिल्मफेयर अवार्ड मिला.

6. 1997 में लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड मिला.

7. 2003 में सैंसुई व्यूअर्स चॉइस मूवी अवार्ड्स में लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड मिला.

8. 2005 में लाइफटाइम अचीवमेंट के लिए जी सिने अवार्ड मिला.

9. 2007 में पुणे अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (PIFF) में लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित हुए.

10. 2007 में IIFA लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड मिला.

11. 2007 में DBR एंटरटेनमेंट द्वारा लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

12. 2008 में 10वें मुंबई एकेडमी ऑफ द मूविंग इमेज (MAMI) अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार मिला.

13. 2009 में नासिक अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (NIFF) में लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार मिला.

14. 2010 में बिग स्टार एंटरटेनमेंट अवार्ड्स में बिग स्टार एंटरटेनर के रूप में सम्मानित किया गया.

15. 2011 में अप्सरा फिल्म एंड टेलीविजन प्रोड्यूसर्स गिल्ड अवार्ड में लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड मिला.

16. 2011 में फिल्म इंडस्ट्री में 50 साल पूरे करने के लिए सलाम महाराष्ट्र पुरस्कार मिला.

17. 2011 में भारतीय टेलीविजन अकादमी पुरस्कारों में ITA स्क्रॉल ऑफ ऑनर से सम्मानित किया गया.

17. 2012 में भारत सरकार के द्वारा तीसरे सबसे बड़े अवॉर्ड पद्म भूषण से सम्मानित किया गया.

18. 2017 में अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार परिषद द्वारा डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

19. 2020 में अमेरिका के न्यू जर्सी राज्य द्वारा लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया.

First published on: Nov 24, 2025 02:47 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.