Delhi Water Crisis: गर्मी की मार झेल रहे देश के कई राज्यों में मानसून का बेहद बेसब्री से इंतजार हो रहा है। वहीं दिल्ली के लोगों को पीने का पानी की किल्लत उठानी पड़ रही है। दिल्ली में पानी को लेकर मारा मारी हो रही है। लोगों के पास पीने का पानी भी नहीं है। ऐसे में भरी गर्मी और चिलचिलाती धूप में लोग पानी के लिए लंबी लाइनों में लगने पर मजबूर हो गए हैं।
सुप्रीम कोर्ट पहुंची दिल्ली सरकार
दिल्ली में बढ़ते जल संकट को रोकने के लिए सरकार ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है। दिल्ली सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करते हुए पड़ेसी राज्यों से पानी देने की मांग की है। हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने अभी तक मामले पर सुनवाई नहीं की है।
टैंकर का इंतजार
दरअसल दिल्ली के कई इलाकों में पिछले कुछ दिनों से पानी की किल्लत हो गई है। रोजमर्रा के काम तो दूर लोगों के पास पीने तक का पानी नहीं है। ऐसे में कई लोग खाली बाल्टी लेकर टैंकर की बाट जोह रहे हैं। कड़ी धूप में भी लोग पानी के लिए लंबी कतारों में लगे है। टैंकर आते ही लोगों में पानी लेने के लिए धक्का-मुक्की शुरू हो जाती है। ऐसे में किसी को पानी मिलता है तो किसी को खाली बाल्टी के साथ ही वापस लौटना पड़ता है।
#WATCH | Delhi: Due to the water crisis, people are facing problems in many areas of Delhi. Water is being supplied to the people through tankers.
(Visuals from Chanakyapuri’s Sanjay Camp area) pic.twitter.com/5HgqL7tj5O
— ANI (@ANI) May 31, 2024
सरकार से की शिकायत
दिल्ली की गीता कालोनी और चाणक्यपुरी इलाके में टैंकर देखते ही लोग खाली बाल्टियां लेकर दौड़ पड़ते हैं। हालांकि सिर्फ एक टैंकर से लोगों में पानी की आपूर्ति नहीं हो पा रही है। स्थानीय लोगों की शिकायत है कि एक टैंकर से इतनी बड़ी बस्ती की प्यास नहीं बुझ सकती है। हमने सरकार को दो बार पत्र लिखकर पानी की समस्या से रूबरू करवाया। लेकिन गरीब लोगों की कोई सुनवाई नहीं है। आलम ये है कि हमें खरीदकर पानी पीना पड़ता है। 20 रुपए की एक बोतल मिलती है और हमारी कमाई इतनी नहीं है कि हम इस पानी से पूरे परिवार का पेट भर सकें।
#WATCH दिल्ली: जल संकट के कारण दिल्ली के कई इलाकों में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों तक टैंकरों के माध्यम से पानी पहुंचाया जा रहा है।
(वीडियो गीता कॉलोनी क्षेत्र से है।) pic.twitter.com/8th67acXjO
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 31, 2024
#WATCH | A resident Rudal says, “It’s a very big problem, only one tanker comes and the colony is so big. We have written two applications to the govt but who listens to the poor…” pic.twitter.com/E5OE10eq6E
— ANI (@ANI) May 31, 2024
महाराष्ट्र में भी हुआ बुरा हाल
बता दें कि ना सिर्फ दिल्ली बल्कि महाराष्ट्र के अमरावती में स्थित मरियमपुर गांव में भी पानी का संकट जोरों पर हैं। पानी भरने के लिए महिलाओं को कई किलोमीटर का सफर तय करना पड़ रहा है। जमीन में पानी सूख चुका है और काफी जतन के बाद महिलाओं को पानी मिल रहा है।
#WATCH महाराष्ट्र: अमरावती के मेलघाट क्षेत्र में भीषण जल संकट से लोगों को परेशानी हो रही है। pic.twitter.com/2l8RPJtzPW
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 31, 2024
#WATCH | Maharashtra: Residents of Mariampur village in Amravati are facing acute water crisis and are forced to consume water by digging pits on the banks of a polluted pond. pic.twitter.com/NBsVMNDQDN
— ANI (@ANI) May 31, 2024