Delhi Baby Care Centre Fire: पूर्वी दिल्ली के बेबी सेंटर में लगी आग का खुलासा हो चुका है। मामले पर FIR दर्ज की गई थी, जिसकी कॉपी सामने आई है। FIR कॉपी में आग लगने का कारण साफ हो गया है।FIR के अनुसार विवेक विहार की प्रॉपर्टी के एक हिस्से में बेबी केयर न्यू बॉर्न चाइल्ड हॉस्पिटल में आग लग गई। दो मंजिला इस इमारत में लगी आग की वजह से अस्पताल में भर्ती 7 नवजात बच्चों की जान चली गई। वहीं घायलों का इलाज चल रहा है। पुलिस को घटना की जानकारी मिली तो फायर ब्रिगेड को फौरन मौके पर बुलाया गया। इसी दौरान FSL टीम भी पहुंची। मगर आग बुझने के बावजूद टीम अंदर नहीं जा सकी।
#WATCH दिल्ली: दिल्ली पुलिस के अधिकारी विवेक विहार में नवजात शिशु देखभाल अस्पताल में आग लगने की घटना की जांच के लिए मौके पर पहुंचे।
---विज्ञापन---25 मई को यहां भीषण आग लगने से 6 नवजात शिशुओं की मृत्यु हो गई थी और कई अन्य घायल हो गए थे। pic.twitter.com/A7t6EVTDd3
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 27, 2024
---विज्ञापन---
27 सिलेंडर में से 5 फटे
पुलिस की छानबीन में पता चला कि बिल्डिंग के अंदर और बाहर 27 सिलेंडर मौजूद थे। इन्हीं में से 5 सिलेंडर फटे हुए बरामद किए गए। रिपोर्ट्स की मानें तो अस्पताल में शॉट सर्किट की वजह से आग लगी। वहीं सिलेंडर फटने की वजह से आग अधिक भड़क गई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए बेबी केयर सेंटर के मालिक को गिरफ्तार कर लिया है।
#WATCH | Fire incident at a New Born Baby Care Hospital in Vivek Vihar | Delhi Fire Department Director Atul Garg says, “The more details will come out after analysing videos and by the eyewitnesses, as the investigation has been started. Prima facie it seems to me that there is… pic.twitter.com/28knYslFBa
— ANI (@ANI) May 27, 2024
कैंसिल था अस्पताल का लाइसेंस
बता दें कि बेबी केयर सेंटर का लाइसेंस 31 मार्च 2024 को ही खत्म हो गया था। इसके अलावा नर्सिंग होम के वॉर्ड में 5 बच्चों की परमिशन थी, जिसके अनुसार ही ऑक्सीजन सिलेंडर रखे जाने थे। मगर वॉर्ड में 25-30 बच्चों को रखा जाता है और उसी हिसाब से ऑक्सीजन सिलेंडर भी मौजूद थे। जाहिर है अस्पताल प्रशासन की लापरवाही की वजह से आग फैल गई और कई मासूमों की जान चली गई। पुलिस ने आईपीसी की धारा 304 और 308 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। इसी के साथ बेबी केयर सेंटर के मालिक नवीन खिंची को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।