नई दिल्ली: दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने रविवार को दीप्ति शर्मा की ‘Mankading’घटना पर चुटकी ली और अपने ट्वीट में ‘ड्राइविंग के दौरान सतर्कता’ बरतने का संदेश दिया। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने रविवार को ट्वीट किया, “क्यों सतर्कता महत्वपूर्ण है। बता दें कि Mankading का मतलब है कि जब नॉन-स्ट्राइकर के छोर पर बल्लेबाज अपनी क्रीज छोड़ देता और गेंदबाज बॉल डिलीवरी से आउट कर दे। वह कानूनी रूप से ऐसा कर सकता है।
Why alertness is important during driving..#RoadSafety#Mankading#INDvsENG#ENGvsIND pic.twitter.com/3pIEuff5uw
---विज्ञापन---— Delhi Traffic Police (@dtptraffic) September 25, 2022
इससे पहले शनिवार को भारतीय ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा के नॉन-स्ट्राइकर एंड पर इंग्लैंड की चार्लोट डीन को Mankading के तरीके से आउट किया था। जिसके बाद सोशल मीडिया पर इसके समर्थन व विरोध में लोग जमकर कमेंट कर रहें हैं। बता दें कि भारतीय क्रिकेट के दिग्गज वीनू मांकड़ ने पहली बार 1947-48 के दौरान भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान ऑस्ट्रेलिया के बिल ब्राउन को नॉन-स्ट्राइकर एंड पर रन आउट करके ऐसा किया था। जिसने इसे Mankading का नाम दिया था।
हालांकि कई क्रिकेटरों का तर्क है कि यह खेल की भावना के खिलाफ है, यह खेल के नियमों के अनुसार पूरी तरह से कानूनी है। बता दें अकसर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ट्रेडिंग टॉपिट को जोड़कर लोगों को ट्रैफिक नियमों के बारे में जागरूक करती है। ट्रैफिक पुलिस ने ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा का वीडियो शेयर करते हुए लिखा क्यों ड्राइविंग के दौरान सावधानी जरूरी है।