Delhi Blast Khalistan and Pakistan Connection: बीते दिन राजधानी दिल्ली में मेगा ब्लास्ट देखने को मिला था। रोहिणी में हुए इस ब्लास्ट की चर्चा पूरी देश में हो रही थी। दिल्ली पुलिस ने हाई अलर्ट जारी किया और धमाके की वजह जानने में जुट गई। हालांकि देर शाम एक वीडियो अचानक से इंटरनेट पर ट्रेंड करने लगा, जिसके बाद दिल्ली ब्लास्ट में खालिस्तानी एंगल होने के कयास लगाए जाने लगे। इसके बाद पाकिस्तान का नाम भी सामने आया। तो आइए जानते हैं कि दिल्ली ब्लास्ट से जुड़ी अभी तक की पूरी इनसाइ़ड स्टोरी क्या है?
CRPF स्कूल के पास हुआ ब्लास्ट
रविवार की सुबह तकरीबन 8 बजे रोहिणी में एक बम धमाका हुआ। यह धमाका CRPF स्कूल से सटी दीवार के पास देखने को मिला। धमाके की आवाज से पूरी दिल्ली दहल गई और दिल्ली पुलिस फौरन एक्टिव हो गई। NSG, FSL समेत स्पेशल फोर्स मौके पर पहुंची, लेकिन शाम तक मामले पर कोई बड़ी अपडेट सामने नहीं आई।
यह भी पढ़ें- Delhi Pollution: दिल्ली के इन इलाकों में सांस लेना हुआ मुश्किल, AQI में सुधार की नहीं संभावना!
साजिश का अंदेशा
रोहिणी ब्लास्ट के बाद हाई अलर्ट पर मौजूद दिल्ली पुलिस ने साजिश का अंदेशा जताया। पुलिस का कहना था कि ब्लास्ट के पीछे किसी बड़ी साजिश से इनकार नहीं किया जा सकता। फेस्टिव सीजन में दिल्ली की सभी बड़ी बाजारों में पुलिस तैनात कर दी गई। साजिश का मतलब ज्यादातर लोग आतंकी हमला समझ रहे थे, लेकिन देर शाम वायरल हुए वीडियो ने इस ब्लास्ट में एक नया एंगल ए़ड कर दिया।
खालिस्तान एंगल
टेलीग्राम के एक चैनल पर रोहिणी ब्लास्ट की क्लिप सामने आई। इस वीडियो के नीचे मौजूद वॉटरमार्क देख हर कोई सन्न रह गया। यह वॉटरमार्क ‘खालिस्तान जिंदाबाद’ का था। वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो गया और सभी ने इस घटना के पीछे खालिस्तानी साजिश होने के कयास लगाने शुरू कर दिए।
🚨 #Khalistani group Justice League India allegedly takes responsibility of the blast at a CRPF school in Rohini, Delhi
Security agencies currently investigating the source of the message and its credibility.#RohiniBlast #CRPFSchool #KhalistaniTerrorists #Khalistan pic.twitter.com/35xfVzajK5
— Political Quest (@PoliticalQuestX) October 20, 2024
पाकिस्तान से जुड़े तार
ताज्जुब तो तब हुआ, जब इस मामले के तार पाकिस्तान से भी जुड़ने लगे। दरअसल जिस टेलीग्राम चैनल से रोहिणी ब्लास्ट का वीडियो वायरल हुआ था, वो चैनल पाकिस्तान का था और पाक की सरजमीं से ऑपरेट हो रहा था। अब सवाल यह है कि इस वीडियो में कितनी सच्चाई है? दिल्ली पुलिस इसका भी पता लगाने में जुटी है।
पन्नू केस से क्या है कनेक्शन?
बता दें कि रोहिणी ब्लास्ट ऐसे समय देखने को मिला है, जब अमेरिका ने भारत पर गंभीर आरोप लगाए हैं। अमेरिका का कहना है कि भारत के पूर्व रॉ एजेंट विकास गुप्ता ने खालिस्तानी पन्नू को मरवाने की कोशिश की है। इसके बाद से सोशल मीडिया पर एक वॉर शुरू हो गई है। कई लोग विकास यादव की बहादुरी के लिए उनकी सराहना कर रहे हैं, तो कुछ लोगों ने उन्हें गलत ठहराना शुरू कर दिया है।
यह भी पढ़ें- Terrorist Attack: J-K के गांदरबल में भीषण आतंकी हमला, अंधाधुंध फायरिंग में डॉक्टर समेत 7 लोगों की मौत