---विज्ञापन---

देश

डिजिटल फ्रॉड और ब्लैकमेलिंग से ठगे 50 करोड़ रुपए से ज्यादा, कई देशों से चलता था गिरोह, मास्टमाइंड समेत 10 ठग अरेस्ट

International Digital Fraud Syndicate: दिल्ली पुलिस ने देशभर के 7 राज्यों में से 10 ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया है जो लोगों को डिजिटल फ्रॉड और ब्लैकमेलिंग का शिकार बना रहे थे. पुलिस इस मामले की आगे जांच कर रही है और उन्हें यकीन है कि इसमें और भी ठगों की धर पकड़ हो सकती है.

Author Written By: Varsha Sikri Updated: Dec 16, 2025 11:12
International Digital Fraud Syndicate
Credit: Social Media

दिल्ली पुलिस एक हाथ बड़ी कामयाबी लगी है. पुलिस की टीम ने इंटरनेशनल डिजिटल फ्रॉड और एक्सटॉर्शन सिंडिकेट का भंडाफोड किया है. इस कार्रवाई में मास्टरमांइड समेत 10 शातिर ठगों को गिरफ्तार किया गया है. जांच में सामने आया है कि ये गिरोह देशभर में फैले नेटवर्क के जरिए लोगों को डिजिटल फ्रॉड और ब्लैकमेलिंग का शिकार बना रहा था. पुलिस के मुताबिक सिंडिकेट के खिलाफ 61 NCRP शिकायतें दर्ज थीं और अब तक की जांच में 50 करोड़ रुपये से ज्यादा की ठगी का खुलासा हुआ है.

ये भी पढ़ें: UPI से हो रहे सबसे ज्यादा फ्रॉड, Pay दबाने से पहले ये टिप्स जरूर जान लें

---विज्ञापन---

7 राज्यों से हुई गिरफ्तारी

आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने दिल्ली, महाराष्ट्र, केरल, ओडिशा, पंजाब, उत्तर प्रदेश और हरियाणा में एक साथ छापेमारी की. कार्रवाई के दौरान मास्टरमाइंड्स केरल, दिल्ली और मुंबई से अरेस्ट किए गए. पुलिस ने बताया कि ये ग्रुप इंटरनेशनल लेवल पर डिजिटल प्लेटफॉर्म, फर्जी कॉल्स, सोशल मीडिया और ऑनलाइन पेमेंट एप्स का इस्तेमाल कर जबरन वसूली और ठगी करता था.

पुलिस का ताबड़तोड़ एक्शन जारी

दिल्ली पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है. पुलिस का मानना है कि वो आने वाले दिनों में और भी ठगों को गिरफ्तार कर सकती है. दिल्ली पुलिस ये भी पता लगाने में जुटी है कि इस नेटवर्क के तार और किन-किन देशों से जुड़े हुए हैं.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: सिर्फ ब्लॉक करने से नहीं रुकेंगे स्पैम कॉल और मैसेज, TRAI ने बताया क्या करना है जरूरी

First published on: Dec 16, 2025 10:46 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.