Cops ask help from Twitter: पिछले कई दिनों से विमान में लगातार बॉम्ब की सूचना मिल रही है। 6 दिन में 70 फ्लाइट्स के अंदर बम होने का अलर्ट मिला है। इस लिस्ट में एयर इंडिया, अकासा, इंडिगो, विस्तारा और एयर एशिया समेत कई एयरलाइन कंपनियों के विमान शामिल हैं। बॉम्ब अलर्ट के कारण देश-विदेश की कई उड़ाने प्रभावित हुई हैं, जिससे विमान कंपनियों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। हालांकि यह बॉम्ब अलर्ट किसने और क्यों भेजे? यह कोई नहीं जानता। ऐसे में दिल्ली पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए ट्वीटर समेत कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से मदद मांगी है।
एक्शन मोड में आई दिल्ली पुलिस
शनिवार को बेंगलुरु से 180 यात्रियों के साथ उड़ान भरने वाली अकासा एयरलाइंस की फ्लाइट में बम होने की सूचना मिली थी। इससे पूरे एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी मच गई थी। पुलिस ने मामले पर FIR दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है। बेंगलुरु एयरपोर्ट के अलावा दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल (IGI) एयरपोर्ट पर भी ऐसी कई धमकियां मिल चुकी हैं। दिल्ली पुलिस इन सभी मामलों की गुत्थी सुलझाने में जुटी है।
यह भी पढ़ें- अलर्ट! फिर मिली फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी; 189 यात्री सवार, दुबई से जयपुर आ रहा था विमान
A flight operated by #Vistara Airlines from Mumbai to Colombo landed safely at Bandaranaike International Airport in #SriLanka, following a bomb threat.
---विज्ञापन---A call regarding the threat was received by the authorities after which an emergency was declared at the Airport. The airport… pic.twitter.com/JXz94H16UV
— All India Radio News (@airnewsalerts) October 19, 2024
दिल्ली पुलिस ने बनाई टीम
दिल्ली पुलिस ने बेस्ट ऑफिसर्स की एक टीम तैयार की है, जो साइबर सेल और IFSO के साथ मिलकर मामले की जांच कर रही है। पुलिस को शक है कि आरोपियों ने VPN और डार्क वेब ब्राउजर का इस्तेमाल करके अलग-अलग अकाउंट से बॉम्ब अलर्ट भेजा था। पुलिस ने अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से गुहार लगाई है। पुलिस का कहना है कि उन सभी पोस्ट को डिलीट करके अकाउंट को सस्पेंड किया जाए।
ट्वीटर से मांगी मदद
PTI से बातचीत में एक पुलिस अफसर ने बताया कि हमे शक है हैंडलर ने वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क (VPN) और डार्क वेब का इस्तेमाल करके ट्वीटर पर पोस्ट शेयर की थी। इस पोस्ट में फ्लाइट के अंदर बॉम्ब होने का दावा किया गया था। अकाउंट का IP Address चेक करने के लिए हमने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से संपर्क किया है।
BCAS ने बुलाई बैठक
बता दें कि सिर्फ इस हफ्ते में 70 घरेलू और विदेशी फ्लाइट्स को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी (BCAS) ने सभी एयरलाइंस के सीईओ के साथ बैठक की है। सोमवार से शनिवार के बीच भारत की 30 फ्लाइट में बम होने की सूचना मिली है। इससे एयर इंडिया, इंडिगो, विस्तारा, अकासा, स्पाइस जेट, स्टार एयर और अलायंस एयर की उड़ाने बुरी तरह से प्रभावित हुई हैं।
यह भी पढ़ें- सावधान! फ्लाइट में बम है… 10 विमानों को मिली उड़ाने की धमकी; इंडिगो और अकासा एयरलाइंस की बढ़ी धड़कन