Debate on Delhi NCR Pollution: संसद के शीतकालीन सत्र का आज 14वां दिन है और आज लोकसभा में दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण पर चर्चा होगी. नियम 193 के तहत यह चर्चा होगी, जिसकी शुरुआत कांग्रेस सांदस प्रियंका गांधी वाड्रा करेगी. वहीं DMK सांसद कनिमोझी और BJP सांसद बंसुरी स्वराज भी इस चर्चा का हिस्सा बनेंगी. शाम 5 बजे केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव सरकार की ओर से विपक्ष के सवालों का जवाब देंगे.
Winter Session of Parliament | Under Rule 193 in Lok Sabha, Congress MP Priyanka Gandhi Vadra, DMK MP Kanimozhi and BJP MP Bansuri Swaraj to raise a discussion today on air pollution in Delhi-NCR. pic.twitter.com/o8rYSf9fIf
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) December 18, 2025
यह भी पढ़ें: दिल्ली-NCR में फॉग-स्मॉग का डबल अटैक, 437 AQI और लो विजिबिलिटी, पढ़ें मौसम पर IMD का अपडेट
राहुल गांधी ने उठाई थी चर्चा की मांग
बता दें कि दिल्ली में वायु की गुणवत्ता बेहद खराब है और वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) भी ‘बेहद गंभीर’ स्तर का बना हुआ है. CAQM के आदेश पर सरकार दिल्ली में ग्रैप-4 लागू कर चुकी है और लोगों को इसका सख्ती से पालन करने का निर्देश दे चुकी है. विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने लोकसभा में प्रदूषण पर चर्चा की मांग की थी. सता पक्ष ने भी राहुल की मांग को स्वीकार करते हुए बिना टकराव के प्रदूषण पर चर्चा करने की सहमति दी थी.
प्रदूषण पर राम गोपाल यादव का बयान
संसद में वायु प्रदूषण पर चर्चा को लेकर समाजवादी पार्टी के सांसद राम गोपाल यादव ने कहा है कि मुझे नहीं लगता कि प्रदूषण पर कोई चर्चा होगी, क्योंकि दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के अनुसार दिल्ली में प्रदूषण नहीं है. उनका कहना है कि AQI तापमान है, इसलिए उन्हें प्रदूषण का मतलब ही नहीं पता. अगर हमें प्रदूषण को खत्म करना है तो एक सुझाव है कि हर व्यक्ति के पास सिर्फ एक कार होनी चाहिए और पेट्रोल-डीजल की खपत सीमित होनी चाहिए.
यह भी पढ़ें: ‘9-10 महीने में AQI कम करना नामुमकिन है…’, दिल्ली के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने एयर पॉल्यूशन के लिए मांगी माफी
DMK की कनिमोझी ने उठाया सवाल
संसद में चर्चा के दौरान DMK सांसद कनिमोझी ने प्रदूषण को लेकर सवाल पूछा था कि क्या सरकार प्रदूषित इलाकों में रहने वालों को एयर प्यूरिफायर या इसे खरीदने के लिए पैसा बांट रही है तो चर्चा का जवाब देते हुए पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा था कि वायु प्रदूषण एक बड़ी समस्या बन गया है और इसका समाधान करने के लिए कड़े उपाय करने के सुझाव से सहमत हूं. वहीं दिल्ली के श्रम मंत्री कपिल शर्मा ने प्रदूषण कम करने के लिए किए गए उपाय बताए थे.










