नई दिल्ली: तीन असफल कोशिशों के बाद 16 फरवरी को दिल्ली के मेयर का चुनाव होना है। दिल्ली एलजी वीके सक्सेना ने 16 फरवरी को एमसीडी हाउस के अगले सत्र के लिए मेयर पद के चुनाव के लिए अपनी मंजूरी दे दी है। नगरपालिका हाउस तीसरी बार मेयर का चुनाव करने में विफल रहा। दिल्ली सरकार ने तारीख का प्रस्ताव रखा जिसे एलजी ने मान लिया।
आम आदमी पार्टी की सरकार ने एमसीडी के सदन की 13 या 14 फरवरी को बैठक बुलाने का प्रस्ताव दिया था, लेकिन 13 फरवरी को इसी मामले की सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई है। एमसीडी ने महापौर चुनने के लिए तीन बार बैठकें कीं हुईं 6 जनवरी, 24 जनवरी और 6 फरवरी को लेकिन हर बार सत्र राजनीतिक गतिरोध में समाप्त हुआ।
एमसीडी सदन अब तक तीन बार मेयर का चुनाव करने में विफल रहा
पहली बैठक में आप और भाजपा के पार्षदों के बीच मारपीट के कारण चुनाव रद्द कर दिया गया। 24 जनवरी को दूसरी बैठक में सदन में कुछ ऐसी ही तस्वीर देखने को मिली। लेकिन निर्वाचित और मनोनीत सदस्यों को शपथ दिलाई गई। तीसरी बैठक में, भाजपा और आप पार्षदों के बीच लड़ाई के साथ सत्र 45 मिनट के भीतर स्थगित कर दिया गया। बता दें कि एमसीडी सदन अब तक तीन बार मेयर का चुनाव करने में विफल रहा है। जब-जब मेयर के चुनाव के लिए सदन की बैठक बुलाई जाती है, तब-तब हंगामा होता है और कार्यवाही को स्थगित कर दिया जाता है।
और पढ़िए –देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By