Delhi Excise Policy Case: केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने दिल्ली आबकारी नीति मामले में बड़ी कार्रवाई की है। CBI ने हैदराबाद के चार्टर्ड अकाउंटेंट बुच्ची बाबू गोरंटला को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। माना जाता है कि आरोपी तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी एमएलसी कविता का पूर्व सहयोगी है, जिसका नाम पहले ही मामले में आ चुका था।
जानकारी के मुताबिक, चार्टर्ड अकाउंटेंट को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा। रिपोर्टों के अनुसार, गोरंटला कथित रूप से दिल्ली आबकारी नीति के निर्माण (formulation) और कार्यान्वयन (implementation) में शामिल थे।
और पढ़िए – मुंबई एयरपोर्ट बेचने के लिए नहीं था किसी का दबाव, कर्ज के चलते लिया फैसला
Delhi Excise Policy case | CBI arrested Hyderabad based Chartered Accountant Butchibabu Gorantla for his alleged role in formulation & implementation of Delhi Excise Policy & causing wrongful gain to Hyderabad-based wholesale and retail licensees and their beneficial owners: CBI
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) February 8, 2023
और पढ़िए – जोधपुर में बासी दाल खाने से बिगड़ी सरकारी हॉस्टल के बच्चों की तबीयत, 10 की हालत गंभीर
सीबीआई ने लगाया ये आरोप
सीबीआई ने आरोप लगाया है कि अब रद्द की जा चुकी दिल्ली आबकारी नीति (Delhi Excise Policy Case) में उसकी (चार्टर्ड अकाउंटेंट बुच्ची बाबू गोरंटला) भूमिका से हैदराबाद स्थित थोक और खुदरा लाइसेंसधारियों को अवैध लाभ हुआ। बता दें कि केसीआर की बेटी कविता से सीबीआई ने इस मामले के संबंध में 12 दिसंबर को हैदराबाद में पूछताछ की थी।
और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें