GV Reddy On Mumbai Airport: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने मंगलवार को संसद में आरोप लगाया था कि मोदी सरकार ने जीवीके ग्रुप पर दबाव डालकर मुंबई एयरपोर्ट को हाइजेक कर अडाणी ग्रुप को सौंप दिया। उनके इस आरोपाें पर जीवीके ग्रुप के वाइस चेयरमैन जीवी संजय रेड्डी ने कहा कि मुबंई एयरपोर्ट बेचने के लिए उनके उपर किसी की ओर से कोई दबाव नहीं था।
रेड्डी ने कहा कि हमारी एयरपोर्ट होल्डिंग कंपनी ने 10 साल पहले कर्ज लिया था। हमें फंड की आवश्यकता थी। जब हमने बेंगलुरू एयरपोर्ट लिया। तब इसका कर्ज बकाया हो रहा था। उसके बाद कोविड आ गया और बिजनेस ठप हो गया।
उन्होंने कहा कि न तो सीबीआई और न ही ईडी ने हम पर दबाव डाला। हमने यह डील इसलिए कि क्योंकि हम कर्ज में डूबे थे। क्योंकि हमें कर्ज देने वालों को जवाब देना था। रेड्डी ने कहा कि मुश्किल समय में गौतम भाई मुझसे मिले और कहा कि उनका मुंबई एयरपोर्ट में उनका काफी इंटरेस्ट है।
ये कहा था राहुल गांधी ने
राहुल ने कहा कि कुछ साल पहले सरकार ने हिंदुस्तान के एयरपोर्ट्स को डेवलप करने के लिए दिया। नियम था कि कोई भी जिसे पहले एक्सपीरियंस ना हो, वो डेवलपमेंट में शामिल नहीं हो सकता है। इस नियम को हिंदुस्तान की सरकार ने बदला। रूल बदला और अडाणी जी को 6 एयरपोर्ट दिए गए।
और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें