DA Hike Latest Update: आज देशवासियों को दिवाली का बड़ा तोहफा मिल गया है। मोदी सरकार ने महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) बढ़ाने का फैसला ले लिया है। आज कैबिनेट मीटिंग में प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है। बता दें कि 7वें वेतन आयोग के तहत महंगाई भत्ता बढ़ाने का फैसला लिया गया है और महंगाई भत्ता बढ़ने से करोड़ों लोगों की सैलरी भी बढ़ जाएगी। बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता एक जुलाई 2024 से लागू होगा। इसका मतलब यह है कि लोगों को 3 महीने का एरियर मिलेगा। ऐसे में इस बार दिवाली पर कर्मचारियों को बोनस के साथ बढ़ी हुई सैलरी मिलेगी ओर त्योहार पर बल्ले-बल्ले हो जाएगी।
यह भी पढ़ें:सुप्रीम कोर्ट के बाहर ‘जस्टिस क्लॉक’ लगी; जानें क्या है यह घड़ी, क्यों लगाई गई और कैसे करेगी काम?
रेलवे कर्मियों को मिल चुका बोनस का तोहफा
बता दें कि आज कैबिनेट की बैठक में हो रही है। इसमें कर्मचारियों और पेंशनधारियों के लिए महंगाई भत्ता 3% बढ़ाने के प्रस्ताव पर मुहर लगेगी। गत 3 अक्टूबर को भी मोदी कैबिनेट की बैठक हुई थी। इसमें रेलवे कर्मचारियों को 78 दिन का बोनस देने का फैसला लिया गया था। प्रधानमंत्री मोदी की मंजूरी मिलते ही इस फैसले का ऐलान भी कर दिया गया था। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मीडिया को जानकारी दी थी कि रेलवे कर्मचारियों को 78 दिन का बोनस मिलेगा। इसके लिए कैबिनेट मीटिंग में 2029 करोड़ रुपये के बजट को मंजूर किया गया है।
यह भी पढ़ें:Video: ऐसे भी आ जाती है मौत! सूरत में ट्रेडमिल पर दौड़ते-दौड़ते गिरा व्यापारी
मार्च में भी बढ़ाया गया था महंगाई भत्ता
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अब से पहले मोदी सरकार ने मार्च महीने में महंगाई भत्ता बढ़ाया था। वैसे सरकार जनवरी-जुलाई महीने में DA में बदलाव करती है, लेकिन इस साल 24 मार्च 2024 को कैबिनेट मीटिंग में फैसला लेकर 4 प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ाया गया था। तब महंगाई भत्ता 46 से बढ़कर 50 प्रतिशत हो गया था। आज महंगाई भत्ता 3 प्रतिशत बढ़ा है और इसे बढ़ाने का ऑफिशियली ऐलान होते ही महंगाई भत्ता 50 प्रतिशत से बढ़कर 53 प्रतिशत हो गया है।
यह भी पढ़ें:दिल्लीवासी इस दिवाली भी पटाखे नहीं फोड़ पाएंगे; AAP सरकार ने जारी किया नोटिफिकेशन
क्या होता है DA और कब-कब बढ़ा?
DA को हिंदी में महंगाई भत्ता और अंग्रेजी में डियरनेस अलाउंस कहते हैं। यह सरकारी और गैर-सरकारी कर्मचारियों को दिया जाता है। महंगाई भत्ता बढ़ती महंगाई को देखते हुए बढ़ाया जाता है। बेसिक सैलरी में महंगाई भत्ता, किराया भत्ता और अन्य भत्ते जुड़ने के बाद ही सैलरी मिलती है। पिछले 3 साल में 5 बार महंगाई भत्ता बढ़ाया जा चुका है और आज भत्ता बढ़ जाने पर यह छठी बार है, जब महंगाई भत्ता बढ़ा है।
यह भी पढ़ें:प्राइवेट रूम, जिम और आलीशान होटल जैसा व्यू…दुनिया के पहले कमर्शियल स्पेस स्टेशन का डिजाइन वायरल
3 साल में 5 बार बढ़ चुका महंगाई भत्ता
- मार्च 2024 में 4% बढ़ोतरी (46% से 50%)
- सितंबर 2023 में 4% बढ़ोतरी (42% से 46%)
- मार्च 2023 में 4% बढ़ोतरी (38% से 42%)
- सितंबर 2022 में 4% बढ़ोतरी (34% से 38%)
- मार्च 2022 में 3% बढ़ोतरी (31% से 34%)