---विज्ञापन---

देश

Cyclone Sitrang: वेस्ट बंगाल में समुद्र तट पर जाने से रोक, दुकानें बंद, यह एडवाइजारी की गई जारी

वेस्ट बंगाल: चक्रवाती तूफान ‘सितरंग’ के चलते वेस्ट बंगाल में समुद्र तट खाली करवा दिए गए हैं। यहां एडवाइजरी जारी कर पर्यटकों समेत अन्य लोगों के समुद्र तट पर जाने से रोक लगा दी गई है। सभी स्थानीय दुकानें बंद कर दी गई हैं। West Bengal | Ahead of the 'Sitrang' cyclone, Civil defence teams […]

Author Published By : Amit Kasana Updated: Oct 24, 2022 16:40
समुद्र तट पर तैनात बचाव दल.jpg
समुद्र तट पर तैनात बचाव दल.jpg

वेस्ट बंगाल: चक्रवाती तूफान ‘सितरंग’ के चलते वेस्ट बंगाल में समुद्र तट खाली करवा दिए गए हैं। यहां एडवाइजरी जारी कर पर्यटकों समेत अन्य लोगों के समुद्र तट पर जाने से रोक लगा दी गई है। सभी स्थानीय दुकानें बंद कर दी गई हैं।

आपदा प्रबंधन अधिकारी अनमोल सस्मोर ने कहा कि देश चक्रवात के लिए पूरी तरह तैयार है। जानकारी के मुताबिक कोलकाता समेत कई जिलों में रविवार को बादल छाए रहे। पूर्वी मिदनापुर में कई जगह हल्की बारिश हुई। ‘सितरंग’ बंगाल के तटीय इलाकों खासकर सुंदरबन में भारी तबाही बरपा सकता है। 

वहीं, दक्षिण 24 परगना के बक्खाली बीच पर ‘सितरंग’ चक्रवात से निपटने के लिए सिविल डिफेंस की टीमें तैनात की गई हैं। चक्रवात सितरंग आज सुबह साढ़े 11 बजे पश्चिम बंगाल में सागर द्वीप से लगभग 300 किमी दक्षिण-पूर्व में  था। चक्रवात 25 अक्तूबर को सुबह-सुबह ही एक गंभीर चक्रवाती तूफान में तब्दील हो सकता है। आईएमडी के मुताबिक, चक्रवात मंगलवार सुबह बांग्लादेश में टिंकोना द्वीप और सैंडविप के बीच दस्तक दे सकता है।

इससे पहले आज सुबह हल्की बारिश हुई। मौसम विभाग के मुताबिक चक्रवात में तेज बारिश व तूफान आने का खतरा बना हुआ है।

 

First published on: Oct 24, 2022 04:40 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.