---विज्ञापन---

Cyclone Biparjoy: भारतीय रेलवे ने रद्द की कई ट्रेनें! सफर पर निकलने से पहले ये लिस्ट जरूर देखें

Cyclone Biparjoy: चक्रवात बिपरजॉय को लेकर सतर्कता बरतते हुए भारतीय रेलवे ने चक्रवात संभावित क्षेत्रों में एहतियात के तौर पर आज 40 से अधिक ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया है। पश्चिम रेलवे जोन में ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। चक्रवात के गुरुवार की शाम को 125-135 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से 150 […]

Edited By : Nitin Arora | Updated: Jun 15, 2023 12:22
Share :
railway query

Cyclone Biparjoy: चक्रवात बिपरजॉय को लेकर सतर्कता बरतते हुए भारतीय रेलवे ने चक्रवात संभावित क्षेत्रों में एहतियात के तौर पर आज 40 से अधिक ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया है। पश्चिम रेलवे जोन में ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। चक्रवात के गुरुवार की शाम को 125-135 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली हवा की गति के साथ जखाऊ बंदरगाह के पास कच्छ में मांडवी और पाकिस्तान में कराची को प्रभावित करने की उम्मीद है।

वेस्टर्न रेलवे (WR) जोन ने एक बयान में कहा, ‘यात्रियों को मौजूदा नियमों के अनुसार रिफंड दिया जाएगा।’ भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने सौराष्ट्र-कच्छ क्षेत्र के तटीय भागों, विशेष रूप से कच्छ, पोरबंदर और देवभूमि द्वारका जिलों में तेज हवाओं के साथ अत्यधिक भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है।

रद्द की गईं ट्रेनों की लिस्ट

09480 ओखा-राजकोट अनारक्षित स्पेशल
09479 राजकोट-ओखा अनारक्षित स्पेशल
19251 वेरावल-ओखा एक्सप्रेस
19252 ओखा-वेरावल एक्सप्रेस
09522 वेरावल-राजकोट एक्सप्रेस
09521 राजकोट-वेरावल एक्सप्रेस
22958 वेरावल-अहमदाबाद एक्सप्रेस
19119 अहमदाबाद-वेरावल इंटरसिटी
19120 वेरावल-अहमदाबाद इंटरसिटी
19207 पोरबंदर-वेरावल एक्सप्रेस
19208 वेरावल-पोरबंदर एक्सप्रेस
09513 राजकोट-वेरावल
09514 वेरावल-राजकोट
19016 पोरबंदर-दादर सौराष्ट्र एक्सप्रेस
09550 पोरबंदर-भंवड़
09549 भंवाद-पोरबंदर
09515 कनालुस-पोरबंदर स्पेशल
09551 भंवाद-पोरबंदर एक्सप्रेस
09516 पोरबंदर-कनालुस स्पेशल
09552 पोरबंदर भौंरा एक्सप्रेस
09595 राजकोट-पोरबंदर स्पेशल
09596 पोरबंदर-राजकोट स्पेशल
12905 पोरबंदर-शालीमार सुपरफास्ट एक्सप्रेस

ये ट्रेनें भी रहेंगी रद्द

12906 शालीमार-पोरबंदर सुपरफास्ट एक्सप्रेस
22904 भुज-बांद्रा टर्मिनस एसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस
22484 गांधीधाम-जोधपुर एक्सप्रेस
22952 गांधीधाम-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट एक्सप्रेस
19571 राजकोट-पोरबंदर एक्सप्रेस
19572 पोरबंदर-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस
20908 भुज-दादर एक्सप्रेस
20907 दादर-भुज एक्सप्रेस
09416 गांधीधाम-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल
19405 पालनपुर-गांधीधाम एक्सप्रेस
19406 गांधीधाम-पालनपुर एक्सप्रेस
22956 भुज-बांद्रा टर्मिनस कच्छ एक्सप्रेस
22955 बांद्रा टर्मिनस-भुज कच्छ एक्सप्रेस
20927 पालनपुर-भुज एसएफ एक्सप्रेस
20928 भुज-पालनपुर एसएफ एक्सप्रेस
22959 वडोदरा-जामनगर सुपरफास्ट इंटरसिटी
22960 जामनगर-वडोदरा सुपरफास्ट इंटरसिटी
19218 वेरावल-बांद्रा टर्मिनस

First published on: Jun 15, 2023 12:22 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें