---विज्ञापन---

भारत-इंग्लैंड वनडे मैच से पहले स्टेडियम में भगदड़, कई घायल; जानें अब कैसे हैं हालात?

Odisha Stadium Stampede Before India-England ODI Match: ओडिशा के कटक में स्थित बाराबती स्टेडियम में बुधवार सुबह भगदड़ मच गई। इसी स्टेडियम में भारत एवं इंग्लैंड की वनडे सीरीज के तहत दूसरा वन-डे मैच खेला जाएगा।

Edited By : Pooja Mishra | Updated: Feb 5, 2025 15:16
Share :
Odisha Stadium Stampede Before India-England ODI Match

Odisha Stadium Stampede Before India-England ODI Match: ओडिशा के कटक से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां जिस स्टेडियम में 9 फरवरी को भारत एवं इंग्लैंड की वनडे सीरीज के तहत दूसरा वन-डे मैच खेला जाएगा, उसी स्टेडियम में आज भगदड़ मच गई। इस भगदड़ में कई लोग घायल हो गए और कई बेहोश हो गए। दरअसल, बाराबती स्टेडियम में आज टिकट काउंटर पर हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई, जिससे स्टेडियम में अफरा-तफरी का माहौल बन गया और भगदड़ मच गई।

---विज्ञापन---

टिकट काउंटर पर लोगों की भीड़

बताया जा रहा है कि टिकट काउंटर पर लोगों की भीड़ काफी बढ़ जाने की वजह से भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। इस भगदड़ में कई लोग बेहोश भी हो गए और कई लोग घायल हो गए हैं। यहां टिकट खरीदने आए लोगों ने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए बताया कि प्रशासनिक लापरवाही की वजह से स्टेडियम में इस तरह की भगदड़ की स्थिति पैदा हुई है।

वन-डे मैच को लेकर एक्साइटमेंट

जानकारी के अनुसार, लोगों के बीच भारत और इंग्लैंड के वन-डे मैच को लेकर काफी एक्साइटमेंट है। इस मैच के लिए बुधवार से काउंटर में टिकट बिक्री शुरू हुई है। इसी के चलते लोग पहले दिन ही मैच के लिए टिकट खरीदने टिकट काउंटर पहुंचे। लेकिन यहां टिकट खरीदने वालों की संख्या हजारों की तादाद में पहुंच गई। इस दौरान भीड़ को कंट्रोल करने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। लेकिन पुलिस की लाख कोशिशों के बीच भी भीड़ कंट्रोल के बाहर हो गई और स्टेडियम में भगदड़ मच गई।

यह भी पढ़ें: 52 किलो सोना और 11 करोड़ कैश किसका? मध्य प्रदेश की ‘गोल्डन कार’ का रहस्य अनसुलझा

बताया जा रहा है कि कई लोग मंगलवार रात से ही टिकट खरीदने के लिए कतार में खड़े हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि 11,500 टिकट के लिए 10,500 लोग मंगलवार की रात से ही लाइन में खड़े थे। वहीं बुधवार की सुबह और कई हजार लोग टिकट की लाइन में जुड़ गए। देखते ही देखते हालात बेकाबू हो गए और यह घटना हो गई। इस दौरान कुछ लोगों ने टिकट बिक्री व्यवस्था पर सवाल उठाए और उन पर लापरवाही का आरोप लगाया।

HISTORY

Edited By

Pooja Mishra

First published on: Feb 05, 2025 03:15 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें