---विज्ञापन---

Kerala News: कर्ज से निपटने के लिए दंपती ने लिया ‘काला जादू’ का सहारा, दो महिलाओं की हत्या कर शव को टुकड़ों में दफनाया

Kerala News: केरल में दो महिलाओं की सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है। मामले में पुलिस ने भगवंत सिंह और उसकी पत्नी लैला को गिरफ्तार किया है। शुरुआती जांच में जानकारी सामने आई है कि दंपती कर्ज से परेशान था। उनका मानना था कि काला जादू करने से उनका कर्ज खत्म हो जाएगा, इसलिए […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Oct 11, 2022 16:16
Share :

Kerala News: केरल में दो महिलाओं की सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है। मामले में पुलिस ने भगवंत सिंह और उसकी पत्नी लैला को गिरफ्तार किया है। शुरुआती जांच में जानकारी सामने आई है कि दंपती कर्ज से परेशान था। उनका मानना था कि काला जादू करने से उनका कर्ज खत्म हो जाएगा, इसलिए उन्होंने दोनों महिलाओं की हत्या कर दी और शव को टुकड़ों में बांटकर अलग-अलग जगहों पर दफना दिया।

अभी पढ़ें महाराष्ट्र सरकार पालघर मॉब लिंचिंग की जांच CBI को ट्रांसफर करने को तैयार, कहा- हमें आपत्ति नहीं

---विज्ञापन---

मामला एर्नाकुलम के कादवंतरा इलाके का है। पुलिस के मुताबिक, मृत महिलाओं की पहचान रोसेलिन और पद्मा के रूप में हुई है। रोसेलिन जून में जबकि पद्मा सितंबर में गायब हुई थी। दोनों के लापता होने की सूचना उनके परिवारों ने पुलिस को दी थी। मंगलवार को पुलिस ने खुलासा किया कि काला जादू के मामले में उनकी हत्या कर दी गई और उन्हें दफना दिया गया।

गला काटकर की महिलाओं की हत्या

पुलिस ने कहा कि दोनों महिलाओं की गला काटकर हत्या की गई थी। इसके बाद उनके शरीर के टुकड़े किए गए और फिर दंपती ने शव के टुकड़ों को अलग-अलग जगहों पर दफना दिया। पुलिस ने कहा कि मामले में एक अन्य आरोपी रशीद उर्फ मोहम्मद शफी भी शामिल है जिसने आरोपी दंपती की मदद की। पुलिस के मुताबिक, तीसरा आरोपी दोनों महिलाओं को लेकर दंपती के पास पहुंचा था।

---विज्ञापन---

कोच्चि शहर के पुलिस आयुक्त नागराजू चाकिलम ने बताया कि कादवंतरा (एर्नाकुलम) से लापता पद्मा के संबंध में हमारी जांच के दौरान पता चला कि तिरुवल्ला में दंपती के घर में महिला की हत्या कर दी गई और उसके शव के टुकड़े कर अलग-अलग जगहों पर दफना दिया गया।

मोबाइल कॉल डिटेल के जरिए तीसरे आरोपी तक पहुंचे

उन्होंने बताया कि पद्मा के गायब होने की शिकायत के बाद मामला दर्ज किया गया। जांच के दौरान मोबाइल कॉल डिटेल के जरिए हम मुहम्मद शफी तक पहुंचा। पूछताछ करने पर उसने पद्मा के अपहरण की बात स्वीकार कर ली। उसके बयान के आधार पर हम दंपती तक पहुंचे। जब दंपति से पूछताछ की गई तो उन्होंने पद्मा और जून में गायब रोसेलिन की हत्या की बात स्वीकार की।

अभी पढ़ें Delhi: इमारत गिरने से बच्ची की मौत, 9 घायल, राहत कार्य जारी

नागराजू चाकिलम ने बताया कि दंपती ने वित्तीय लाभ के लिए दोनों महिलाओं की हत्या की थी। हमें पता चला कि दंपती ने मोहम्मद शफी को भुगतान किया था। हमें पूरे मामले का पता लगाने के लिए और समय चाहिए। साथ ही हम हत्या में और लोगों के शामिल होने की जांच कर रहे हैं।

अभी पढ़ें –  देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Om Pratap

First published on: Oct 11, 2022 03:18 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें