---विज्ञापन---

Delhi: इमारत गिरने से बच्ची की मौत, 9 घायल, राहत कार्य जारी

नई दिल्ली: दिल्ली के लाहौरी गेट के पास रविवार शाम एक इमारत गिरने से चार साल की बच्ची की मौत हो गई। घटना वाल्मीकि मंदिर फरश खाना लाहौरी गेट के पास शाम करीब साढ़े सात बजे हुई। सूचना मिलते ही दमकल की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। वहीं, हादसे में घायल नौ लोगों को एलएनजेपी […]

Edited By : Pulkit Bhardwaj | Updated: Oct 10, 2022 18:45
Share :
Delhi
Delhi

नई दिल्ली: दिल्ली के लाहौरी गेट के पास रविवार शाम एक इमारत गिरने से चार साल की बच्ची की मौत हो गई। घटना वाल्मीकि मंदिर फरश खाना लाहौरी गेट के पास शाम करीब साढ़े सात बजे हुई। सूचना मिलते ही दमकल की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। वहीं, हादसे में घायल नौ लोगों को एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। एक मरीज की हालत गंभीर बताई जा रही है।

दिल्ली पुलिस ने कहा, “कुल 10 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिनमें से एक 4 साल की बच्ची को मृत लाया गया। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की टीम मौके पर पहुंची और बचाव कार्य में मदद की। बता दें कि इस साल बारिश के बाद देश के अलग-अलग हिस्सों से इमारतों और दीवारों के गिरने के कई मामले सामने आए हैं, जिनमें कईयों की मौत हो गई।

---विज्ञापन---

आधिकारिक तौर पर इस हादसे के बारे में अधिक जानकारी उपलब्ध नहीं हो सकी है। सूचना मिलते ही खबर को अपडेट कर दिया जाएगा।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Pulkit Bhardwaj

First published on: Oct 10, 2022 08:44 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें