Corona Update: वैश्विक महामारी कोरोना के मोर्चो पर देश के लिए आज भी चिंता की खबर आई है। देश में लगातातर चौथे आज भी कोरोना के 20 हजार से ज्यादा नए केस सामने आए हैं। बीते 24 घंटों में देश कोरोना के 20,408 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 54 लोगों की मौत हुई। इससे पहले शुक्रवार को देश में कोरोना वायरस के 20,409 नए मामले दर्ज किए गए थे जबकि 32 लोगों की मौत हुई। कल के मुकाबले आज नए संक्रमित मरीजों की संख्या 1 कम है।,
और पढ़िए – अधीर रंजन चौधरी ने राष्ट्रपति मुर्मू को पत्र लिखकर मांगी माफी, कहा फिसल गई थी जबान
COVID-19 | India reports 20,408 fresh cases, 20,958 recoveries, and 54 deaths in the last 24 hours.
Active cases 1,43,384
Daily positivity rate 5.05% pic.twitter.com/LxRDE69Kmx---विज्ञापन---— ANI (@ANI) July 30, 2022
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज सुबह जारी आंकड़े के मुताबिक बीते 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण के 20,408 नए केस सामने आए हैं जबकि 54 लोगों की मौत हुई है। वहीं 20,958 मरीज ठीक हुए। इसके साथ ही देश में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या घटकर 1 लाख 43 हजार 384 हो गई है। पिछले 24 घंटे में 604 एक्टिव केस कम हुए हैं।
और पढ़िए – Corona Update: देश में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार! लगातार तीसरे दिन आए 20000 से ज्यादा नए केस
इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 4,40,00,138 हो गई है। इनमें से 5,26,312 मरीजों की मौत हुई है। जबकि महामारी को हराकर ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या 4,33,30,442 हो गई है। देश में कोरोना रिकवरी रेट 98.48 प्रतिशत है। जबकि डेली पॉजिटिविटी रेट 5.05 % हो गई है।
कोरोना टेस्ट की बात करें तो पिछले 24 घंटे में देशभर में 4,04,399 टेस्ट किए गए हैं। अब तक देश में लगभग 87.48 करोड़ कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं।
और पढ़िए – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें