देश में एक बार फिर कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। रोजाना नए मामले सामने आ रहे हैं। मामलों के बढ़ने के बाद कई राज्यों में गाइडलाइन जारी की गई है और अस्पतालों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है। केरल, महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में नए केस सामने आने से हड़कंप मचा हुआ है और लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है।
महाराष्ट्र में सामने आए कितने मामले?
महाराष्ट्र में शनिवार को 47 नए मामले और रविवार को 45 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इसके साथ ही प्रदेश में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 209 हो गई है। सबसे अधिक मामले मुंबई से सामने आए हैं, जबकि आठ मामले अलग-अलग जिलों से रिपोर्ट हुए हैं। इसके अलावा चार लोगों की मौत हो गई है।
कहां हैं सबसे अधिक मरीज?
भारत में मई महीने में केरल में सबसे ज्यादा 273 सक्रिय मामले सामने आए हैं। इसके बाद तमिलनाडु और महाराष्ट्र में भी अधिक मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं, कर्नाटक में शनिवार को कोविड-19 के पांच नए मामले सामने आए। इसके साथ ही प्रदेश में कुल मामलों की संख्या 38 हो गई है, जिनमें से सबसे अधिक 32 मामले बेंगलुरु से हैं। बेंगलुरु में एक बुजुर्ग मरीज की मौत हो गई है, जो कोरोना से पीड़ित था।
राजधानी में क्या हैं हालात?
वहीं गुरुवार को राजधानी दिल्ली में कोविड-19 के 23 नए मामले सामने आए थे। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री पंकज सिंह ने कहा, “हम दिल्ली के सभी अस्पतालों के साथ लगातार संपर्क में हैं। दिल्ली सरकार पूरी तरह से तैयार है। घबराने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि कोरोना का नया मामला सामान्य इन्फ्लूएंजा जैसा ही प्रतीत होता है।” वहीं कोलकाता में 7 नए मरीज सामने आए हैं।
यह भी पढ़ें : Covid-19 Alert: कोरोना के नए वेरिएंट में कौन-कौन से लक्षण? देश में फिर बढ़ने लगे केस
केंद्र सरकार की एजेंसी इंडियन SARS-CoV-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम (INSACOG) के आंकड़ों के अनुसार, कोरोना के दो नए वेरिएंट सामने आए हैं। एनबी.1.8.1 और एलएफ.7 वेरिएंट हाल ही में भारत में पाए गए हैं। अप्रैल में तमिलनाडु में एनबी.1.8.1 का एक मामला सामने आया था, जबकि मई में एलएफ.7 के चार मामले रिपोर्ट किए गए थे।