---विज्ञापन---

‘उद्घाटन को राज्याभिषेक समझ रहे’, नई संसद भवन के इनॉग्रेशन को लेकर पीएम मोदी पर राहुल गांधी का तंज

Rahul Gandhi Taunt On PM Modi: विपक्षी दलों के बहिष्कार के बीच रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए संसद भवन का उद्घाटन कर दिया। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि पीएम संसद भवन के उद्घाटन को राज्याभिषेक मान रहे हैं। मोदी सरकार के मुखर आलोचक कांग्रेस नेता ने […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Jun 6, 2023 14:03
Share :
PM Modi, new parliament inaugration, sengol, rahul gandhi, congress, bjp, rjd, coffin

Rahul Gandhi Taunt On PM Modi: विपक्षी दलों के बहिष्कार के बीच रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए संसद भवन का उद्घाटन कर दिया। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि पीएम संसद भवन के उद्घाटन को राज्याभिषेक मान रहे हैं। मोदी सरकार के मुखर आलोचक कांग्रेस नेता ने संसद को ‘लोगों की आवाज’ भी करार दिया।

नए संसद भवन के उद्घाटन से पहले पारंपरिक परिधान में पीएम मोदी ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला के साथ पूजा की। प्रधानमंत्री ने तमिलनाडु में विभिन्न अधीमों के महायाजकों से आशीर्वाद मांगा और फिर नए संसद भवन में लोकसभा अध्यक्ष की कुर्सी के पास सेंगोल स्पेक्टर स्थापित किया।

---विज्ञापन---

20 विपक्षी दल उद्घाटन समारोह से रहे दूर

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से नए संसद भवन का उद्घाटन कराने की मांग को लेकर करीब 20 विपक्षी दलों ने उद्घाटन समारोह में भाग नहीं लिया। विपक्षी दलों ने पीएम मोदी के द्वारा उद्घाटन को लोकतंत्र पर सीधा हमला कहा था। कांग्रेस के संचार प्रभारी महासचिव जयराम रमेश ने ट्विटर पोस्ट में पीएम मोदी को ‘संसदीय प्रक्रियाओं से नफरत करने वाले आत्ममुग्ध तानाशाही प्रधानमंत्री’ कहा और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को नई संसद का उद्घाटन करने की अनुमति नहीं देने के लिए भाजपा पर हमला बोला।

विपक्षी नेताओं ने बीजेपी पर निशाना साधा

नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर कई विपक्षी पार्टियों ने बीजेपी पर हमला बोला। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने नए संसद भवन की वास्तुकला की तुलना एक ताबूत से की। इस तुलना को भाजपा की ओर से करारा जवाब मिला, जिसमें कहा गया था कि लोग 2024 के लोकसभा चुनावों में बिहार पार्टी को ऐसे ताबूत में दफना देंगे।

ये भी पढ़ेंः New Parliament Building: ‘ताबूत से तुलना…, देश का कलंक…’, जानें विपक्ष में किसने क्या कहा?

बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि देश की जनता आपको 2024 में एक ही ताबूत में दफना देगी और आपको लोकतंत्र के नए मंदिर में प्रवेश का अवसर नहीं देगी।

उधर, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने रविवार को कहा कि यह दुखद है कि नए संसद भवन का उद्घाटन भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने नहीं किया। शिवसेना (यूबीटी) ने दावा किया कि राष्ट्रपति मुर्मू की अनदेखी कर नए संसद भवन का उद्घाटन परंपरा और प्रोटोकॉल के अनुरूप नहीं था।

समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने रविवार को नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए दावा किया कि सेंगोल की स्थापना के लिए केवल कट्टरपंथी ब्राह्मण गुरुओं को आमंत्रित किया गया था।

नीतीश की पार्टी जदयू ने उद्घाटन के विरोध में रखा एक दिन का उपवास

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जद (यू) नए संसद भवन के उद्घाटन के विरोध में एक दिन का उपवास रख रही है। बिहार की राजधानी पटना में जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह सांकेतिक उपवास पर बैठे नजर आए।

और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Om Pratap

Edited By

Manish Shukla

First published on: May 28, 2023 02:29 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें