New Parliament: कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की पार्टी AAP ने नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह को बायकॉट करने का फैसला लिया है। इसका ऐलान मंगलवार की शाम को किया गया। विपक्ष की पार्टियों ने उद्घाटन समारोह में राष्ट्रपति को नहीं बुलाने के मामले को लेकर उठ रहे सवालों के मद्देनजर यह निर्णय लिया है। 28 मई को पीएम मोदी लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की उपस्थिति में नए संसद भवन का उद्घाटन करेंगे। यह समारोह दोपहर 12 बजे से शुरू होगा।
Congress is likely to boycott the inauguration program of the new Parliament building to be held on 28th May: Congress Sources pic.twitter.com/8hE4daC5nd
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) May 23, 2023
राहुल गांधी ने कहा- राष्ट्रपति करें उद्घाटन
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दो दिन पहले 21 मई को पीएम मोदी के हाथों उद्घाटन के फैसले का विरोध किया है। राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा कि नए संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपतिजी को ही करना चाहिए, प्रधानमंत्री को नहीं।
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी के लिए सब मैं, मेरा और मुझे, सांसद डेरेक ने कसा तंज, बोले- नई संसद के उद्घाटन में TMC नहीं जाएगी
नए संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति जी को ही करना चाहिए, प्रधानमंत्री को नहीं!
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 21, 2023
हरदीप पुरी ने कांग्रेस के किए ये सवाल
केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि हमारे इतिहास में कुछ ऐसे मौके आते हैं, जब हम सबको इकट्ठा होकर किसी चीज को मनाना चाहिए। इसी प्रकार संसद भी एक उत्सव मनाने का मौका है। अगस्त 1975 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने संसद एनेक्सी का उद्घाटन किया और 1987 में तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने संसद पुस्तकालय का उद्घाटन किया। अगर आपकी (कांग्रेस) सरकार के मुखिया संसद का उद्घाटन कर सकते हैं, तो हमारी सरकार के प्रमुख ऐसा क्यों नहीं कर सकते?